
Truck driver looted in Singrauli forest
सिंगरौली. थाना जियावन के सजहर के जंगल स्थित नेशनल हाईवे 75 में बीच सड़क पर पत्थर रखकर सीधी से सिंगरौली की ओर जा रहे ट्रकों को रोककर हाकी व लाठी-डंडों के दम पर हुई लूट की गई। वारदाता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करत लूट में शामिल लाल कलर का वाहन पकड़ा। किंतु लुटेरे भागने में कामयाब रहे।
लाठी-हॉकी से लैस थे आरोपी
जानकारी के अनुसार थाना जियावन अंतर्गत बुधवार की अल सुबह 4.30 बजे सीधी से सिंगरौली की ओर जा रहे कुछ ट्रकों को नेशनल हाईवे 75 सजहर स्थित जंगल में चढ़ाई पर वाहन क्रमांक एमपी 53 0 717 से आए चार लुटेरों ने हाकी से ट्रक चालक से मारपीट कर नकदी लूट ली। एक पीडि़त चालक ने समझदारी पुलिस वाहन 100 डायल कर दिया। और जियावन से गस्त मे तैनात पुलिस ने घेराबंदी कर दी। आरोपी सजहर जंगल मे घिर जाने से गाड़ी रोक केर जंगल के रास्ते भाग निकले।
पुलिस ने वाहन लिया कब्जे में
वाहन नहीं ले जा सके। पुलिस वाहन कब्जे में ले कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है । लूटपाट की दो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है सूत्रों की मानें तो दो ट्रक चालकों के साथ लूटपाट होने की बात कही जा रही है। जियावन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।जियावन पुलिस ने बताया लूट में उपयोग किए गए वाहन में भाजपा का झंडा लगा हुआ है। लुटेरे कौन थे पता नहीं चल पाया है।
इधर, फरार अपराधियों पर इनाम
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दो फरार आरोपियों के संबध में सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने एक-एक हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी छविंदर उर्फ पप्पू प्रजापति नौ जुलाई से फरार है। छविंदर निवासी ग्राम रामडीह के अलावा वाहन दुर्घटना में लिप्त फरार आरोपी साबित अली पुत्र वजीर अली निवासी खटाई की सूचना देने पर भी एक हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है।
Published on:
05 Oct 2018 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
