13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत खदान में दो गुटों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

सरई पुलिस ने किया मामला दर्ज.....

2 min read
Google source verification
Two sides assault in Bharsendi sand mines of Singrauli district

Two sides assault in Bharsendi sand mines of Singrauli district

सिंगरौली. विवादों से घिरे भरसेड़ी रेत खदान में दो कारोबारियों व उनके समर्थकों के बीच फिर जमकर मारपीट हुई है। मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं एक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। दोनों कारोबारी हाल ही में कलेक्ट्रेट में खनिज विभाग कार्यालय के पास भिड़ गए थे। बुधवार की देर रात फिर से दोनों आमने-सामने आ गए और उनके बीच मारपीट हो गई।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम भरसेड़ी रेत खदान में झारखंड निवासी कारोबारी रणजीत सिंह व अनपरा निवासी आजाद सिंह के बीच रेत खदान को लेकर विवाद शुरू हुआ। बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इसके बाद वहां मौजूद दोनों पक्षों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। उनके बीच लाठी-डंडे व टांगी से हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं एक की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आजाद सिंह व गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

रेत खदान में दोनों कारोबारियों का ठेका
पुलिस के मुताबिक भरसेड़ी रेत खदान में कारोबारी रणजीत सिंह व आजाद सिंह दोनों का ठेका चलता है। खदान से दोनों कारोबारी रेत निकालकर बिक्री करते हैं। दोनों कारोबारियों के बीच वर्चस्व के साथ खनन क्षेत्र को लेकर भी आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके बावजूद न ही खनिज विभाग के अधिकारी कुछ कर रहे हैं और न ही पुलिस अधिकारी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।

मारपीट की घटना में ये हुए घायल
रेत कारोबारियों के खिलाफ हुई मारपीट में बब्बू यादव, रामपाल साहू, डिगनलाल अगरिया, रामाधार साहू, राजबहादुर गोंड़, जगदीश, बलराज, बच्चूलाल, रामप्रसाद, रिचबडी सिंह व रेत लोड कर रहे मजदूर घायल हुए हैं। इस घटना में महेंद्र साहू के सिर में गंभीर चोट आई है। उस पर टांगी से प्रहार किया गया है। साथ ही बब्बू यादव, रामपाल, डिगनलाल को भी गहरी चोटें आई है। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में चल रहा है। वहीं एक घायल युवक को डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

इन्होंने किया है मारपीट
पुलिस की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मारपीट करने वालों में जिवेंद्र सिंह निवासी पुरैल, प्रेम सिंह भाटी निवासी घोघरा सरई, जय सिंह निवासी परासी सहित अन्य लोंगो ने मिल कर मारपीट किया है। भरसेड़ी रेत खदान को लेकर आए दिन बन रही इस स्थिति के मद्देनजर प्रशासन को कड़ा रूख अपनाना पड़ेगा। समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाया गया तो रेत खदान में कभी भी इससे भी बड़ी घटना हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।