15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित कोल वाहन झोपड़ी में घुसा, कुचलने से युवक की मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने एक लोडर वाहन में लगाई आग, घंटों तक किया हंगामाबरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली की घटना, कई थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

2 min read
Google source verification
Uncontrolled coal vehicle entered hut, youth died due to crushing

Uncontrolled coal vehicle entered hut, youth died due to crushing

सिंगरौली. बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली में तेज रफ्तार कोल वाहन शुक्रवार की सुबह अनिंयत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। जहां कुचलने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन छोडकऱ चालक फरार हो गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास खड़े लोडर को आग के हवाले करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

बरगवां व मोरवा थाना सहित गोरबी चौकी पुलिस ने इस दौरान मोर्चा संभाला था। मगर गुस्साए ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद घटनास्थल पर एसडीएम चितरंगी व एसडीओपी मोरवा पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश में जुटे रहे। पीडि़त परिवार को चार लाख की शासकीय सहायता राशि व कंपनी की ओर से पांच लाख रुपए दिलाने जाने के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गोंदवाली निवासी जितेन्द्र तिवारी पिता गोरेलाल तिवारी उम्र 23 वर्ष के झोपड़ी में कोल वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 4186 अनियंत्रित होकर घुस गया। जिससे युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि कोल वाहन का ब्रेक डाउन था। जिससे चालक ने वाहन को काबू में नहीं कर सका। हादसे के बाद चालक मौकेे से फरार होने में सफल रहा। मगर स्थानीय ग्रामीण गुस्सा को काबू में नहीं कर सकें। वहीं पास में खड़े लोडर वाहन में आक्रोशित ग्रामीणों ने आग लगा दी।

मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया
हृदय विदारक घटना को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। युवक की मौत हो जाने की खबर परिजनों को मिली तो फूट-फूटकर रो पड़े। एक छह वर्षीय मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया। दुर्घटना का मंजर देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के रूह कांप गए। झोपड़ी को गिराते हुए वाहन कोलयार्ड में जाकर रूपका पहुंच गया है। दुर्घटना के बाद युवक की पत्नी बेहोशी हालत में रही। वहीं आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देते रहे। मगर इस विभत्स घटना में युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था।करीब छह

घंटे तक बाधित रहा आवागमन
गोंदवाली स्थित कोल यार्ड में हादसे के बाद बरगवां-सिंगरौली मुुख्य मार्ग पर करीब छह घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस के मशक्कत करने के बाद आवागमन बहाल हुआ। एसडीओपी राजीव पाठक, मोरवा टीआइ यूपी सिंह, सीएसपी देवेश कुमार पाठक, माड़ा टीआइ कपूर त्रिपाठी, जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझाने में लगे रहे। इस दौरान अन्य वाहन चालकों को बाधित अवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

वर्जन:-
गोंदवाली में कोल वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई है। हादसे में फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं मृतक की पत्नी को शासकीय सहायता राशि चार लाख रुपए दिलाए जाने के लिए एसडीएम चितरंगी ने आश्वस्त किया है।
राजीव पाठक, एसडीओपी मोरवा।