14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

अनियंत्रित पिकअप पलटी, 2 की मौत, एक दर्जन घायल

मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के पास की घटना

Google source verification

सिंगरौली. मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के पास बुधवार सुबह एक पिकअप वाहन पलटने से 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।

हर रोज की तरह ग्रामीण अंचल से पिकअप में सवार होकर मजदूर मोरवा आ रहे थे कि बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में गंभीर चोट लगने से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा भेजा गया। वाहन चालक ददई सिंह गोंड मौके से फरार है।

घटना सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। दोनों मृतकों की सुशीला अगरिया पति फूल शाह अगरिया उम्र 50 वर्ष निवासी डउआढोल देवसर व तिलकधारी गोंड पिता रामचरण गोंड उम्र 40 वर्ष पता देउरी चितरंगी के रूप में पहचान की गई है। घटना के बाद एसडीएम विकास सिंह व नयाब तहसीलदार जानवी शुक्ला भी मौके पर पहुंचे।

घटना में ये हुए घायल
इस दर्दनाक घटना में अक्षय कुमार पिता राम सिंह, माया पिता शिवबरण, भूकयान सिंह पिता भान सिंह, रामप्रताप पनिका पिता बाबूलाल पनिका, सोनमती गोड पिता सूरजभान गोड़, रानी, हेमवती पिता सूरज लाल, शिव कुमार पनिका पिता रामदास पनिका, श्याम लाल पिता मनोहर, अर्जेंट सिंह पिता दिलीप सिंह समेत कुछ अन्य घायल हुए हैं।