11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जर्जर सडक़ ने बदला वाहनों का रूख, लंबा रास्ता चुन रहे चालक

टोल प्लाजा पर पड़ रही मार....

2 min read
Google source verification
Vehicles coming to Singrauli via Nigri, Niwas and Sarai

Vehicles coming to Singrauli via Nigri, Niwas and Sarai

सिंगरौली. सीधी-सिंगरौली सडक़ मार्ग की हालत खस्ता होने का खामियाजा रीवा से सिंगरौली आने वाले वाहन व उनके मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। सीधी से सिंगरौली सडक़ की हालत इतनी खराब है कि उसमंें कहीं-कहीं तो केवल गड्ढे ही बचे हैं तथा सडक़ का कहीं नाम निशान ही नहीं है। निवास के पास गोपद के पुल से पहले कई किलोमीटर तक वाहनों को गहरे गड्ढों के बीच से बड़ा खतरा मोल लेकर निकलना पड़ता है। इसलिए वहां हादसा होने तक का डर रहता है। इसके चलते वाहनों को अपना रास्ता बदलना पड़ रहा है।

सीधी तक सडक़ की दुदर्शा के कारण मजबूरी में सिंगरौली से रीवा या सतना जाने वाले निजी यात्री वाहन जैसे जीप तथा सामान ढोने वाले वाहन जैसे ट्रक, ट्रोला आदि को रीवा या सतना से सिंगरौली तक का सफर पूरा करने के लिए दूसरा रास्ता अपनाना पड़ रहा है। बताया गया कि यहां से सतना व रीवा जाने व उधर से आने वाले वाहन काफी समय से सीधी नहीं जाकर निगरी, निवास व सरई के रास्ते आवागमन कर रहे है। हालांकि इस मार्ग से आवागमन करने पर वाहनों को लगभग 20 किलोमीटर अधिक चलना पड़ता है मगर इस मार्ग की सडक़ अपेक्षाकृत बेहतर होने के कारण वाहन यही रास्ता अपना रहे है।

इससे वाहनों का यात्रा खर्च बढ़ रहा है तथा लोगों को आर्थिक चपत लग रही है। उल्लेखनीय है कि सिंगरौली से सीधी राजमार्ग कई वर्ष से निर्माणाधीन है तथा संबंधित एजेंसी इसका निर्माण पूरा करवा पाने में विफल रही है। हालांकि इस सडक़ का निर्माण पूरा होने का तय समय बीत गया मगर काम अधूरा है जबकि इस बीच कई माह से काम बंद पड़ा है। इसलिए इस सडक़ का जल्द निर्माण पूरा होने की उम्मीद भी नहीं है।

सडक़ खराब होने के कारण यहां से रीवा व सतना से सिंगरौली आने तथा जाने वाले वाहन सीधी को छोड़ते हुए दूसरे रास्ते से आवागमन कर रहे हैं तो इसकी मार सीधी के बाहर टोल प्लाजा पर भी पड़ रही है। इसके चलते टोल प्लाजा पर पहुंचने वाले वाहनों की संख्या घट गई तथा इस कारण वहां की आय लगातार घटी है। इस प्रकार सिगरौली-सीधी राजमार्ग की खस्ता हालत के कारण टोल प्लाजा तक घाटे का शिकार होने के हालात बने हैं।