
सिंगरौली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक चलती ट्रेन के एसी डिब्बे के बंद दरवाजे से लटका नजर आ रहा है तेज रफ्तार ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही है। जो युवक ट्रेन के दरवाजे पर लटका था व वो कबड्डी प्लेयर है जिसके साथ बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि राहत की बात ये है कि एक स्टेशन मास्टर की नजर युवक पर पड़ गई और उसने तुरंत ट्रेन को रुकवा दिया। वायरल वीडियो की पत्रिका पुष्टि नहीं करता है
चलती ट्रेन के गेट पर लटके युवक का वीडियो वायरल
जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन बताया ये भी जा रहा है कि ये वीडियो दो से तीन महीने पुराना है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन के एसी कोच के बंद दरवाजे के बाहर लटका दिख रहा है। एक स्टेशन मास्टर युवक को लटका देख ट्रेन को रुकवाता है और उसे समझाइश देकर जनरल डिब्बे में सवार कराता है।
देखें वीडियो-
कबड्डी प्लेयर है युवक
जो युवक ट्रेन के गेट पर लटका था उसने अपना नाम स्टेशन मास्टर को ऋषभ बताया था। वो खुद को कबड्डी प्लेयर होना बताते हुए सिंगरौली से हरदा जाने की बात भी वायरल वीडियो में बोलता सुनाई पड़ रहा है। उसका कहना था कि उसकी टीम के सभी साथी जनरल कोच में बैठे हुए हैं लेकिन ट्रेन छूटने के कारण वो जनरल कोच में नहीं पहुंच पाया तो एसी कोच के दरवाजे पर ही लटक गया। वायरल वीडियो में स्टेशन मास्टर उसे ऐसा न करने की हिदायत देते हुए भी सुनाई दे रहा है।
देखें वीडियो-
Updated on:
30 Nov 2023 07:35 pm
Published on:
30 Nov 2023 06:38 pm

बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
