
Water problem Congress MLA protest
सिंगरौली. चितरंगी में पानी से जूझ रहे लोगों का दर्द कांग्रेस विधायक सरस्वती सिंह से नहीं देखा गया। बार - बार प्रशासन से गुजारिश के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शुक्रवार को चितरंगी तहसील के सामने धरने पर बैठ गईं। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम लोग भी बैठे रहे।
विधायक सरस्वती सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जहां लोग को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। नदी एवं नाले का पानी पी रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को बताया गया लेकिन काम नहीं हुआ, जिसकी वजह से धरने पर बैठना पड़ा।
शाम को एसडीएम एसपी मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे और समस्या निराकरण का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त किया। विधायक सरस्तवी सिंह गरीबों की समस्या को अक्सर प्रशासन से जूझती रही हैं। लोगों को पानी, बिजली पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में रहा है। पिछले महीने उन्होंने विधायक निधि से पंचायतों को टैंकर उपलब्ध कराए हैं जिससे पानी की सप्लाई हो सके।
रुपए बहाए लेकिन नहीं मिला पानी
विधायक सरस्वती सिंह का आरोप है कि प्रशासन ने योजनाओं को स्वीकृति दी। करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए लेकिन काम नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हैंडपंप खनन, नलजल योजना, सोलर पंप में करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन काम ठीक से नहीं हुआ।
जिसकी वजह से अधिकतर बंद पड़े हुए हैं। लोगों को कोई लाभ नहीं पहुंच रहा है। आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। पीएचई के अधिकारी उसे सुधारने भी नहीं जाते। उन्होंने बताया कि उनके पास प्रतिदिन इस समस्या को लेकर लोग आते हैं।
वनाधिकार पट्टा की मांग
चितरंगी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां आदिवासियों के पास जमीन नहीं है। जंगल एवं राजस्व विभाग की भूमि पर ही घर बनाकर रहते रहे हैं। लेकिन जंगल विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उनके घर को उजाड़ देते हैं।
ऐसे में विधायक ने कहा कि आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिलाया जाए। जिससे उन्हेंं घर बनाने के जमीन उपलब्ध हो सके। धरना प्रदर्शन के दौरान लल्ला राम पाण्डेय, बाबूलाल सिंह, भुनेश्रवर द्विवेदी, संकठा सिंह, लालता बैस, लाल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, श्रीकांत मिश्रा सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
Published on:
18 May 2018 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
