22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल प्रदाय योजनाओं को समय से पहले करना होगा पूरा, ग्रामीणों को मिलेगा पेयजल

ग्रामीण अंचल में पेयजल समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने दी नई डेडलाइन ....

2 min read
Google source verification
Water supply schemes will have to be completed ahead of time for villager

Water supply schemes will have to be completed ahead of time for villager

सिंगरौली. जल मिशन योजना के तहत ग्रामीण अंचल में पाइप लाइन के जरिए पेयजल की आपूर्ति करने को लेकर शुरू कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही तीनों योजनाओं के लिए कलेक्टर की ओर से नई डेडलाइन जारी की गई है।

ग्रामीण अंचल में पेयजल समस्या को देखते कलेक्टर ने तीनों येाजनाओं को सितंबर 2023 तक पूर्ण कर जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया है। इन तीनों योजनाओं के लिए वर्ष 2024 में अलग-अलग तिथि की डेडलाइन निर्धारित है। पूर्व की डेडलाइन में संशोधन कर नई डेडलाइन जारी हुई है।

जल निगम की निगरानी में हो रही कार्य की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में कलेक्टर एवं जल स्वच्छता समिति अध्यक्ष अरुण परमार के अलावा सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष रामचरित व चितरंगी विधायक अमर सिंह उपस्थित रहे।

तीनों विधायकों ने उनके क्षेत्रों में चल रहे कार्य में तेजी लाने और वर्ष 2023 में ही योजनाओं को पूर्ण कराए जाने की मांग की। इसके बाद कलेक्टर की ओर से नई डेडलाइन जारी की गई। कलेक्टर ने जल निगम के महाप्रबंधक सतीश गुप्ता व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को नई डेडलाइन में कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि इन योजनाओं के लिए जिले के 673 ग्राम में रहने वाले 1.90 लाख ग्रामीण परिवारों को उनके घरों में नल से स्वच्छ पेयजल प्रदाय किया जाएगा।

योजनाओं में ये है नई डेडलाइन

- वैढऩ-1 योजना को जनवरी 2024 में पूर्ण करने का निर्देश रहा है, लेकिन नई डेडलाइन के जरिए सितंबर 2023 तक पेयजल आपूर्ति शुरू करने को कहा गया है। यह योजना 470 क

- गोड़ देवसर योजना को जुलाई 2023 में शुरू करने का निर्देश दिया गया है। निर्माण एजेंसी को योजना के लिए गोपद नदी में झारा गांव में इंटकवेल बनाने को कहा गया है।

- चितरंगी क्षेत्र के लिए वैढऩ-2 योजना को पूर्ण करने की डेडलाइन मार्च 2024 थी, लेकिन अब इसे सितंबर 2023 तक पूरा करना है। इसमें वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से अनुमति लेना बड़ी चुनौती है।

ऐसे समझिए योजना का विवरण

वैढऩ-1 योजना

स्वीकृत किया गया बजट - 637.27 करोड़ रुपए

लाभान्वित होने वाले गांव - 283

लाभान्वित होने वाली जनसंख्या - 344400

गांव में निर्धारित नल कनेक्शन - 71070

वैढऩ-2 योजना

स्वीकृत किया गया बजट - 261.53 करोड़ रुपए

लाभान्वित होने वाले गांव - 184

लाभान्वित होने वाली जनसंख्या - 224400

गांव में निर्धारित नल कनेक्शन - 46268

गोंड देवसर योजना

स्वीकृत किया गया बजट - 470.49 करोड़ रुपए

लाभान्वित होने वाले गांव - 206

लाभान्वित होने वाली जनसंख्या - 356345

गांव में निर्धारित नल कनेक्शन - 73473