
young-strength-distrurb-netaji-game
सिंगरौली. जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में से देवसर व चितरंगी में युवा शक्ति निर्णायक स्थिति के आसपास है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष के युवाओं का नाम अच्छी-खासी संख्या में मतदाता सूची में दर्ज होना सामने आया है। ये युवा पहली बार मतदान करेंगे और मतदान को अच्छा-खासा प्रभावित भी करेंगे। यह युवा मतदाता फिलहाल खामोश है और उसकी यही खामोशी किसी भी दल या नेता का खेल बिगाड़ सकती है। इस बार देवसर विधानसभा क्षेत्र मेंं सर्वाधिक 12669 की संख्या में युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हुआ है।
चितरंगी में पहली बार 11849 मतदाता डालेंगे वोट
इसी प्रकार चितरंगी विधानसभा क्षेत्र की सूची में 11849 है। ये 18 से 19 वर्ष आयु वाले ऐसे मतदाता हैं, जो इस चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे है। यह मतदाता अपने परिवार व आसपास के माहौल को भी प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इसलिए इतनी बड़ी संख्या में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों मेें पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं का रूख काफी हद तक चुनाव परिणाम तय करने का काम करेगा।
जिले में चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिल सकते हैं
सामान्यत युवा शक्ति को ढर्रे पर चली रही व्यवस्था के प्रति विद्रोही माना जाता है। रोजगार व अन्य समस्याओं को लेकर युवाओं में सर्वाधिक असंतोष भी रहता है। यहां भी युवा मतदाता इसी रास्ते पर चल पड़ा तो जिले से भी चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसलिए सभी दलों में इन युवा मतदाताओं को लेकर चिंता है। माना जा रहा कि इन मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों को विशेष प्रयास करने होंगे। जिले में देवसर व चितरंगी के बाद सिंगरौली विस क्षेत्र में 18-19 आयु वाले 7946 मतदाताओं को शामिल किया गया है। यह संख्या जिले में सबसे कम है। उल्लेखनीय है कि जिले में चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 2,35,276 मतदाता हैं। इसी प्रकार सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में 2,19,828 व देवसर विधानसभा क्षेत्र में 2,19,89 कुल मतदाता हैं।
Published on:
12 Oct 2018 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
