8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाकाबंदी के दौरान 11 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार, मंडार पुलिस की कार्रवाई

मंडार. पुलिस ने सोरड़ा तिराहे पर नाकाबंदी कर रानीवाड़ा की ओर से आ रही कार से राजस्थान निर्मित अलग-अलग ब्रांडों की अंग्रेजी शराब से भरे ग्यारह कर्टन बरामद किए।

less than 1 minute read
Google source verification
नाकाबंदी के दौरान 11 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार, मंडार पुलिस की कार्रवाई

sirohi

मंडार.पुलिस ने सोरड़ा तिराहे पर नाकाबंदी कर रानीवाड़ा की ओर से आ रही कार से राजस्थान निर्मित अलग-अलग ब्रांडों की अंग्रेजी शराब से भरे ग्यारह कर्टन बरामद किए। कार जब्त कर चालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की बाजार दर सात लाख रुपए आंकी है।
थाना प्रभारी छगनलाल डांगी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हैड कांस्टेबल सोनाराम की अगुवाई में कांस्टेबल दिलीपसिंह, रणजीतसिंह, पवनकुमार व भजनलाल ने नाकाबंदी की। उसी दौरान रानीवाड़ा की ओर से गुजरात पासिंग कार आई। उसे रुकवाकर पूछताछ की गई। कार में अलग चैम्बर बना था। उसमें भरे माल के बारे में जानकारी मांगी तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इस पर चैम्बर खुलवाकर चैक किया गया। उसमें राजस्थान निर्मित शराब के कर्टन भरे मिले। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में बाड़मेर निवासी दिलीपकुमार गौड़ पुत्र हरीशकुमार गौड़, सुरेशकुमार पुत्र करनाराम गौड़ व चौहटन आकोड़ा निवासी हरिसिंह पुत्र पदमसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

बजरी भरा टै्रक्टर जब्त
पोसालिया.थाना पालड़ी एम अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान सुकड़ी नदी में अवैध रूप से बजरी खनन-परिवहन करने पर एमबी एक्ट के तहत टै्रक्टर व ट्रॉली जब्त की। रविवार देर रात गश्त के दौरान मुख्य आरक्षी अशोक कुमार ने प्रकाश कुमार पुत्र देवाराम माली से ट्रैक्टर जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी। विभाग ने नियमानुसार जुर्माना वसूला।