सिरोही

12th Arts Exam Result 2023: सिरोही जिला राजस्थान में 20वें पायदान पर, छात्रों ने बाजी मारी

2022 में सिरोही जिला प्रदेश में रहा था तीसरे नम्बर पर

less than 1 minute read
12th Arts Exam Result 2023: सिरोही जिला राजस्थान में 20वें पायदान पर, छात्रों ने बाजी मारी

12th Arts Class Exam Result 2023सिरोही. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 12वीं कला संकाय 2023 के घोषित हुए नतीजों में सिरोही जिला पिछले सालों के मुकाबले इस बार पिछड़ गया है। कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में सिरोही जिला पिछले साल प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा था, जबकि इस बार 20वें पायदान पर रहा।

इस बार जिले का परिणाम 91.97 फीसदी रहा है। इस बार जिले में 12वीं बोर्ड कला वर्ग में कुल 9573 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 9390 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें से 8636 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 3185 प्रथम श्रेणी, 4126 द्वितीय व 1326 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे में जिले का कुल परीक्षा परिणाम 91.97 प्रतिशत रहा। इससे पहले 2022 में 97.46 प्रतिशत परिणाम के साथ सिरोही जिला प्रदेश में तीसरे नम्बर पर और 2021 में दूसरे नंबर पर रहा था।

इधर, परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों व अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला। परिणाम को लेकर विद्यार्थी सुबह से ही इंतजार में थे। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ तो अपने-अपने मोबाइल व कम्प्यूटर पर परिणाम देखने में जुट गए।


छात्रों ने मारी बाजी

12वीं कला संकाय में इस बार छात्रों ने बाजी मारी है। इस साल 4674 छात्र पास हुए है। जिसमें 1594 प्रथम, 2279 द्वितीय व 801 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। ऐसे में छात्रों का परिणाम 92.30 फीसदी रहा। जबकि 3962 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। जिसमें 1591 प्रथम, 1847 द्वितीय व 524 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। ऐसे में छात्राओं का परिणाम 91.59 फीसदी रहा।

ये रहे पिछले सालों के नतीजे
2019 प्रथम 93.15
2020 10वां 92.36
2021 दूसरा 99.51
2022 तीसरा 97.46
2023 बीसवां 91.97


फैक्ट फाइल
- 9573 विद्यार्थी पंजीकृत
- 9390 जनों ने दी परीक्षा
- 8636 उत्तीर्ण
- 91.97 प्रतिशत रहा परिणाम

Published on:
25 May 2023 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर