20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधुनिक खेती से कमा रहे 22 लाख सालाना

—छह बीघा नेट हाउस में खीरे के 20 हजार पौधे —एक पौधे से सात किलो तक पैदावार सिरोही जिले के उथमण में किसान मनोज हासवानी आधुनिक तरीके से खीरा ककड़ी की खेती कर रहे हैं। वे इससे सालाना 22 लाख रुपए तक की कमाई कर रहेे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
आधुनिक खेती से कमा रहे 22 लाख सालाना

आधुनिक खेती से कमा रहे 22 लाख सालाना,आधुनिक खेती से कमा रहे 22 लाख सालाना,आधुनिक खेती से कमा रहे 22 लाख सालाना

40 से 45 दिन में उत्पादन शुरू
किसान ने बताया कि खीरा ककड़ी की फसल 40 से 45 दिन में उत्पादन देना शुरू कर देती है। नेट हाउस में करीब 20 हजार पौधे लगाए हैं। एक पौधे से करीब छह से सात किलो उत्पादन मिलता है।

जल हौज से सिंचाई
मनोज ने कृषि फार्म पर एक जल हौज भी बनाया है। जिससे प्रेशर से पानी फसल को दिया जा सके। खीरा- ककड़ी की यह फ सल पांच महीने तक उत्पादन देती है। इससे साल में दो बार फसल ले सकते हैं।

दोस्त से मिली प्रेरणा, शुरू की खेती
किसान ने बताया कि उन्होंने दोस्त के खेत में उगे खीरे की फसल से प्रेरित होकर खेती शुरू की। अब वे प्रतिदिन 1,500 से 2,000 किलो खीरा ककड़ी बाहर भेजते हैं। सारा उत्पादन गाड़ी में भरकर जोधपुर भेजते हैं।

इनका कहना है...

युवा किसान मनोज हासवानी ने आधुनिक तरीके से खेती की है। इससे अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिलेगी। कृषि विज्ञान केंद्र,सिरोही किसानों को खेती की नवीन तकनीक के लिए प्रेरित करता रहता है।

- डॉ. आर. एस. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, केवीके, सिरोही

भरत कुमार प्रजापत— सिरोही


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग