
sirohi
जावाल. वॉलीबॉल छात्रा 17 व 19 वर्ष की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गोल सरस्वती बाल विद्या मंदिर माध्यमिक में हुआ। स्कूल के संस्था प्रधान नरसिंहलाल मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। समारोह में उप सरपंच सुरेश मीणा, कैलाशचन्द्र भट्ट, जयंतीलाल रावल, छगनलाल कुमावत, किशनसिंह तवीया, दशरथ कुमावत, रघुराज मीणा, मुकेश कुमार छीपा, मुकेश कुमार प्रजापत, बदाराम लोहार का आतिथ्य रहा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भामाशाह व ग्रामीण सहयोग कर रहे हंै।
सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता
पिण्डवाड़ा.14 वर्ष छात्र-छात्रा जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अजारी में हुआ।
संस्था प्रधान शरद शर्मा ने बताया कि समारोह में संत रेवानाथ, विधायक समाराम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुरेश कुमार जीनगर, बीईईओ जगदीश रावल, पंचायत समिति सदस्य नरेश रावल, सरपंच चेलाराम मीणा व भामाशाहों का आतिथ्य रहा। प्रतियोगिता में आसपास की 14 टीमों के 145 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच सादलवा व कांठल के बीच हुआ। इसमें कांठल विजेता रही। वहीं दूसरा मैच केशव विद्या मंदिर कोजरा व एसबीएन कोजरा के बीच खेला गया। इसमें केशव विद्या मंदिर विजेता रहा। तीसरा मैच बालिका जनापुर व अजारी के बीच खेला गया।इसमें अजारी विजेता रही।
Published on:
01 Sept 2019 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
