16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

64वीं वॉलीबॉल छात्रा 17 व 19 वर्ष की जिला स्तरीय प्रतियोगिता गोल स्कूल में शुरू

जावाल. वॉलीबॉल छात्रा 17 व 19 वर्ष की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गोल सरस्वती बाल विद्या मंदिर माध्यमिक में हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
64वीं वॉलीबॉल छात्रा 17 व 19 वर्ष की जिला स्तरीय प्रतियोगिता गोल स्कूल में शुरू

sirohi

जावाल. वॉलीबॉल छात्रा 17 व 19 वर्ष की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गोल सरस्वती बाल विद्या मंदिर माध्यमिक में हुआ। स्कूल के संस्था प्रधान नरसिंहलाल मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। समारोह में उप सरपंच सुरेश मीणा, कैलाशचन्द्र भट्ट, जयंतीलाल रावल, छगनलाल कुमावत, किशनसिंह तवीया, दशरथ कुमावत, रघुराज मीणा, मुकेश कुमार छीपा, मुकेश कुमार प्रजापत, बदाराम लोहार का आतिथ्य रहा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भामाशाह व ग्रामीण सहयोग कर रहे हंै।


सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता
पिण्डवाड़ा.14 वर्ष छात्र-छात्रा जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अजारी में हुआ।
संस्था प्रधान शरद शर्मा ने बताया कि समारोह में संत रेवानाथ, विधायक समाराम, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुरेश कुमार जीनगर, बीईईओ जगदीश रावल, पंचायत समिति सदस्य नरेश रावल, सरपंच चेलाराम मीणा व भामाशाहों का आतिथ्य रहा। प्रतियोगिता में आसपास की 14 टीमों के 145 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच सादलवा व कांठल के बीच हुआ। इसमें कांठल विजेता रही। वहीं दूसरा मैच केशव विद्या मंदिर कोजरा व एसबीएन कोजरा के बीच खेला गया। इसमें केशव विद्या मंदिर विजेता रहा। तीसरा मैच बालिका जनापुर व अजारी के बीच खेला गया।इसमें अजारी विजेता रही।