आबूरोड. बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस के एक एसी कोच में कूङ्क्षलग नहीं होने की समस्या को लेकर यात्रियों ने आबूरोड रेलवे स्टेशन पर नाराजगी जताई। सुनवाई नहीं होने पर यात्रियों ने चैन पुङ्क्षलग कर दी। जिसके बाद अधिकारियों ने कोच में अहमदाबाद में एसी ठीक करवाने का भरोसा दिलवाकर ट्रेन रवाना करवाई। यात्रियों के हंगामे से ट्रेन करीब 15-20 मिनट देरी से रवाना हुई। बीकानेर-दादर एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सवार यात्रियों ने मारवाड़ जंक्शन पर एसी में कूङ्क्षलग नहीं होने की शिकायत की, तो यात्रियों को आबूरोड में ठीक करवाने का भरोसा दिलाया। यहां भी एसी की मरम्मत नहीं होने पर यात्रियों ने नाराजगी जताई। कोच में मरीज होने का हवाला देते हुए एसी ठीक करवाने की मांग की। आबूरोड में सुविधा उपलब्ध नहीं होने से अहमदाबाद स्टेशन पर ठीक करवाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया। मामले में स्टेशन अधीक्षक आरएन जाटव से पूछने पर बताया कि ट्रेन में कुछ यात्रियों ने एसी कोच में कूङ्क्षलग नहीं होने पर शिकायत की थी, यहां सुविधा उपलब्ध नहीं होने से अहमदाबाद में समस्या का निराकरण का भरोसा दिलाया।