27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीबी ने सिरोही के फूड इन्सपेक्टर विनोद शर्मा व चतुर्थ श्रेेणी कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, आवास व अन्य ठिकानों की ली तलाशी

जावाल में दूध की डेयरी से फूड सेम्पल नहीं लेने की एवज में 17 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, परिवादी को छह माह की बंधी के 22 हजार रुपए मांगकर कर रहा था परेशान

2 min read
Google source verification
सिरोही. कार्रवाई करती एसीबी की टीम व मौजूद आरोपी।

सिरोही. कार्रवाई करती एसीबी की टीम व मौजूद आरोपी।

सिरोही. एसीबी ने सिरोही में डेयरी प्रोडक्ट्स की दुकान से फूड सेम्पल नहीं लेने के एवज में सत्रह हजार रुपए की घूस लेते फूड इन्सपेक्टर विनोद शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विशाल सिंह को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी भी शुरू की, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। ट्रेप की कार्रवाई एसीबी हैडक्वार्टर के निर्देश पर जालोर इकाई ने सोमवार को फूड इन्सपेक्टर के कार्यालय में की। दिलचस्प बात यह है कि परिवादी से रिश्वत राशि लेने के दौरान ही आरोपी विशाल सिंह ने रिश्वत की रकम में से पांच हजार रुपए परिवादी को वापस लौटा दिए। टीम दोनों को गिरफ्तार कर सिरोही एसीबी यूनिट कार्यालय ले गई, जहां से दोनों को जालोर ले जाया गया। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को मंगलवार को पाली स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रिश्वत के रूप में 22 हजार की छह माह की बंधी मांगी

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के मुताबिक परिवादी ने एसीबी की जालोर इकाई को इस आशय की शिकायत दी थी कि उसके डेयरी प्रतिष्ठान के फूड सेम्पल नहीं लेने की एवज में फूड इन्सपेक्टर विनोद शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विशाल सिंह के माध्यम से पिछले छह माह की मासिक बंधी के रूप में 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।

जालोर यूनिट के पुलिस इन्सपेक्टर राजेन्द्रसिंह ने की ट्रेप की कार्रवाई

जिस पर जोधपुर स्थित एसीबी डीआईजी कैलाशचन्द विश्नोई के सुपरविजन में व जालोर एसीबी के एएसपी महावीरसिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद सोमवार को पुलिस इन्सपेक्टर राजेन्द्रसिंह चारण ने टीम के साथ सिरोही में ट्रेप की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान फूड इन्सपेक्टर विनोद शर्मा पुत्र रामकिशन तथा सिरोही के खाद्य निरीक्षक कार्यालय के चपरासी विशालसिंह पुत्र मदनसिंह को परिवादी से सत्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोच लिया। अधिकारियों का कहना है कि रिश्वत राशि स्वीकार करने के दौरान ही आरोपी विशालसिंह ने घूस की रकम में से पांच हजार रुपए परिवादी को वापस लौटा दिए थे।

डीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों की पूछताछ

एसीबी महानिदेशक सोनी ने बताया कि एसीबी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उनके आवास व अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच करेगा।

टोल फ्री व व्हॉट्सएप हेल्पलाइन पर कोई भी कर सकता है शिकायत

महानिदेशक ने लोगों से एसीबी की टोल फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 व व्हॉट्सएप हेल्पलाइन नं. 9413502834 पर किसी भी समय सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि एसीबी आपके वैध कार्य करवाने में भी पूरी मदद करेगी। एसीबी राज्य कर्मचारियों के साथ केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी अधिकृत है।

सिरोही. कार्रवाई करती एसीबी की टीम व मौजूद आरोपी।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग