scriptSIROHI एसीबीओ गहलोत ने देखी व्यवस्थाएं, अनुपस्थित कार्मिकों को थमाया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब | ACBO Gehlot saw the arrangements | Patrika News
सिरोही

SIROHI एसीबीओ गहलोत ने देखी व्यवस्थाएं, अनुपस्थित कार्मिकों को थमाया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब

सिरोही के समीप गोलुआ मडिया स्कूल में कार्मिकों की उपस्थिति जांचते एसीबीओ दीपक गेहलोत।

सिरोहीJun 24, 2020 / 10:33 pm

Bharat kumar prajapat

SIROHI एसीबीओ गहलोत ने देखी व्यवस्थाएं, अनुपस्थित कार्मिकों को थमाया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब

सिरोही के समीप गोलुआ मडिया स्कूल में कार्मिकों की उपस्थिति जांचते एसीबीओ दीपक गेहलोत।

अनुपस्थित कार्मिकों को थमाया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब
सिरोही.
पिछले कई महीनों से बंद पड़े शिक्षा के मंदिर बुधवार को शुरू हो गए। स्कूली सत्र शुरू होते ही सिरोही के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीओ) व इंसीडेंट कमांडर दीपक गेहलोत ने सिरोही ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कार्मिकों से जवाब तलब किया गया।
गहलोत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय आकूना, प्राथमिक विद्यालय गोलुआ मडिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरोड़की, प्राथमिक विद्यालय निम्बोड़ा, उच्च प्राथमिक विद्यालय टूआ, बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहब्बतनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बावली का निरीक्षण किया गया।
गहलोत ने बताया कि आकूना में 8 में से सात, सिरोड़की में दो, गोलुआ मडिया में एक, निम्बोड़ा में दो कर्मचारी बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए। कार्मिकों को नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब मांगा है। मोहब्बतनगर, नून, टूआ, बावली में व्यवस्थाएं सही मिलीं। इस दौरान नवारा, बावली, गुड़ा में होम क्वॉरंटीन लोगों का भौतिक सत्यापन किया।

Home / Sirohi / SIROHI एसीबीओ गहलोत ने देखी व्यवस्थाएं, अनुपस्थित कार्मिकों को थमाया नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो