सिरोही. बिरपजॉय चक्रवात की हुई तूफानी बारिश से सिरोही जिले के बांधों में बहार आ गई, वहीं धरतीपुत्र भी इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद में बुवाई-जुताई में जुट गए हैं। तूफानी बारिश के बाद से ही खेतों में किसानों की चहल-पहल बढ़ गई। जिले में बुवाई के निर्धारित लक्ष्य में से करीब 13 फीसदी क्षेत्र में तो मानसून की एन्ट्री से पहले ही बुवाई हो भी चुकी है और अधिकांश किसान जुताई-बुवाई में जुटे हुए हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस बार जिले में 1 लाख 56 हजार 830 हैक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलें लहलहाएगी। विभाग की ओर से निर्धारित किए गए बुवाई के संभावित लक्ष्य के मुताबिक इस बार जिले में मक्का, मूंगफली, तिल व बाजरा की सबसे अधिक बुवाई हाेगी। समय पर बुवाई होने से इस बार किसानाें को अच्छी पैदावार की उम्मीदें है। इसको लेकर किसान खेतों में जुटे हुए हैं। कोई खेत में खरपतवार को हटा रहा है तो कोई बुवाई के लिए खेती के उपकरणों को ठीक कर रहा है। बहुत से किसानों ने बुवाई शुरू कर दी है। इधर, कृषि विभाग भी तैयारियों में लग गया है। कृषि अधिकारियों की सलाह के मुताबिक किसान फसलों की बुवाई कर रहे हैं।
जिले में 1 लाख 56 हजार 830 हैक्टेयर में लहलहाएगी फसलें
अच्छी बारिश होने से इस बार बुवाई का रकबा भी बढ़ेगा। कृषि विभाग का इस बार जिले में 1 लाख 56 हजार 830 हैक्टेयर में बुवाई का अनुमान है। लक्ष्य के अनुपात में अब तक 21 हजार 735 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो भी चुकी है। पिछले साल 2022 में 1 लाख 39 हजार 675 हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। इस बार मानसून से पहले की अच्छी बारिश होने से खरीफ की बुवाई अधिक होने का अनुमान है।
फसल लक्ष्य ( हैक्टेयर) बुवाई ( हैक्टेयर)
ज्वार 4000 1560
बाजरा 12000 1100
मक्का 20000 3500
छोटे धान्य 1000 –
मूंग 6000 125
उड़द 4000 65
चावल 500 75
अरहर 30 5
अन्य दाल 300 15
मूंगफली 20000 9500
तिल 20000 560
कपास 3000 2020
ग्वार 13000 2250
अन्य 15000 960
मक्का, मूंगफली व तिल की बुवाई का बढ़ेगा रकबा
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार जिले में मक्का, मूंगफली व तिल की फसलों की बुवाई अधिक होने का अनुमान है। इन तीनों फसलों का विभाग ने 20-20 हजार हैक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा है। जबकि बाजरा की करीब 12 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का अनुमान है।
इस बार अधिक बुवाई होने की उम्मीद
इस बार अच्छी बारिश होने से खरीफ की बुवाई अच्छी होने की उम्मीद है। कृषि विभाग के अनुसार इस बार 1 लाख 56 हजार 830 हैक्टेयर में खरीफ फसल की बुवाई का अनुमान है। जिसमें से अब तक 21 हजार 735 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है। अधिकांश किसान बुवाई में जुटे हुए हैं।
संजय तनेजा, उप निदेशक, कृषि विभाग सिरोही