3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही में कृषि विभाग की टीम ने मारा छापा, नकली खाद-सफेद पाउडर निर्माण की आशंका, फैक्ट्री सीज

Sirohi news: कृषि विभाग की टीम को जांच के दौरान बड़ी मात्रा में खाद के बैग व सफेद पाउडर के पैकेट मिले, जिन पर कुछ भी अंकित नहीं था।

2 min read
Google source verification
fake fertilizer

सिरोही में फैक्ट्री को सीज करती टीम। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान की कई फैक्ट्रियों में नकली खाद-बीज के मामले सामने आने के बाद सिरोही जिले के मावल, आबूरोड रीको एरिया स्थित एक फैक्ट्री में भी कृषि विभाग की टीम ने ऑपरेशन डिकॉय के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों की टीम ने यहां नकली खाद निर्माण की आशंका के चलते बड़ी मात्रा में खाद के बैग व सफेद पाउडर के पैकेट जब्त कर फैक्ट्री को सीज किया। कृषि विभाग की सिरोही जिले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

रीको थाने में दी रिपोर्ट

जिले में आबूरोड के मावल रीको एरिया में एक फैक्ट्री में नकली खाद निर्माण की आशंका को लेकर कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां गोदाम में दानेदार खाद के बैग व सफेद पाउडर के पैकेट जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं। विभाग की कार्रवाई शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे तक चली। इस मामले में विभाग की टीम ने नकली खाद की आशंका जताते हुए रीको थाने में भी रिपोर्ट दी है।

मौके पर नहीं मिले दस्तावेज

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरलाल मीणा ने बताया कि जिले के आबूरोड में मावल रीको एरिया स्थित फर्म बर्ड एग्रो कम्पनी में खाद निर्माण की जानकारी मिलने पर टीम ने जांच की। टीम ने वैध अनुज्ञापत्र, स्टॉक रजिस्टर, क्रय विक्रय बिल इत्यादि मांगे, जो कि मौके पर नहीं पाए गए। जिसके चलते संदिग्ध नजर आने पर फैक्ट्री सीज की कार्रवाई की गई।

खाद के 1511 बैग व 500 पैकेट सफेद पाउडर जब्त

कृषि विभाग की टीम को यहां जांच के दौरान बड़ी मात्रा में खाद के बैग व सफेद पाउडर के पैकेट मिले। जिन पर कुछ भी अंकित नहीं था। ऐसे में खाद व पाउडर संदिग्ध लगने पर टीम ने खाद के 1511 बैग एवं सफेद पाउडर के 500 पैकेट जब्त किए।

दोनों के सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निदेशक ओमप्रकाश बैरवा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पन्नालाल चौधरी, सहायक निदेशक पवन कुमार बरड़िया, कृषि अधिकारी विक्रम सिंह मीणा, सहायक कृषि अधिकारी संदीप मीणा शामिल थे।

यह वीडियो भी देखें

कोई भी सामग्री खरीदने से पहले पक्का बिल जरूर लें

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरलाल मीणा ने किसानों को सलाह दी कि अनुज्ञापत्रधारी आदान विक्रेताओं से ही बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी खरीदे तथा इनका पक्का बिल जरूर लें। जिले में आदानों की गुणवत्ता एवं किसानों को शुद्ध आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए संयुक्त निदेशक कृषि ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसके प्रभारी डॉ. पन्नालाल चौधरी हैं। जिले में किसी भी प्रकार के बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी से संबंधित अनियमितता मिलने एवं अवैध रूप से कारोबार करने वाले बिना अनुज्ञापत्रधारी दुकानदारों की शिकायत कंट्रोल रूम में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-किरोड़ी लाल मीणा की चेतावनी, नकली बीज बेचकर किसानों को ठगने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग