15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांचों ब्लॉक पर प्रशिक्षण शुरू : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मेंटोर टीचर से समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान

सिरोही. जिले के पांचों ब्लॉकों पर दो दिवसीय मेंटोर टीचर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ।

2 min read
Google source verification
पांचों ब्लॉक पर प्रशिक्षण शुरू : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मेंटोर टीचर से समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान

sirohi

भरत कुमार प्रजापत
सिरोही.जिले के पांचों ब्लॉकों पर दो दिवसीय मेंटोर टीचर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। इसमें दक्ष प्रशिक्षक की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मेंटोर टीचर को समन्वय बनाकर नौनिहालों को शिक्षा व आंगनबाड़ी केन्द्र से जोडऩे व नवाचार करने पर चर्चा की गई।

सिरोही ब्लॉक
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में शिविर का शुभारंभ सीडीईओ भबूतमल मेघवाल, सीडीपीओ सुबोध जोशी, एपीसी कांतिलाल खत्री, एसीबीईओ आनंदराज आर्य, दीपक गहलोत, प्रधानाचार्य हीरा खत्री के आतिथ्य में हुआ। मेघवाल ने प्रशिक्षार्थियों को शिविर के बाद सार्थक परिणाम देने के लिए प्रयास करने की हिदायत दी। कार्यक्रम प्रभारी खत्री ने समन्वय से सार्थक परिणाम लाने की बात पर बल दिया। प्रशिक्षण में ब्लॉक प्रशिक्षण प्रभारी कमलेश ओझा, सह शिविर प्रभारी गोपालसिंह, केआरपी निशा पुरोहित, अंजलि बाफना, मंजुला खत्री, उत्तमसिंह आदि मौजूद थे। प्रथम दिन सिरोही ब्लॉक से 77 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 65 टीचरों ने भाग लिया।

पिण्डवाड़ा ब्लॉक
पिण्डवाड़ा ब्लॉक का प्रशिक्षण बीआरसी भवन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इसमें 76 मेंटोर टीचर व 76 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सीबीईओ भंवरलाल, दक्ष प्रशिक्षक प्रकाश पुरोहित, गोपाल प्रजापत, दक्षा बेन, देवाराम, गणपति, ओमप्रकाश, स्नेहलता आदि मौजूद थे।

शिवगंज ब्लॉक
शिवगंज. गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना भवन में प्रारंभ हुआ। समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इन्द्रा वर्मा, एसीबीईओ हितेश कुमार, नोडल प्रधानाचार्य जब्बरसिंह राव, ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति फूलाराम गहलोत तथा कार्यवाहक सीडीपीओ शशि विभा का आतिथ्य रहा। वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षित होकर निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अबोध बालक को विकास की ओर ले जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक-कार्यकर्ता आपसी समन्वय से आंगनबाड़ी के अच्छे परिणाम दे सकते हैं। कार्यवाहक महिला एवं बाल विकास अधिकारी शशि विभा ने कार्यकर्ताओं से मेन्टोर शिक्षकों का सहयोग लेने का आह्वान किया। दक्ष प्रशिक्षक सुमित्रा राजपुरोहित, कैलाश कुमार, मेरी सैम्यूल तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ व्यक्ति नरेन्द्रसिंह सेवाएं दे रहे हैं। संदर्भ व्यक्ति फूलाराम ने बताया कि प्रशिक्षण में 35 मेंटोर टीचर तथा 41 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय बैच का आयोजन 8 व 9 जनवरी को होगा।

रेवदर ब्लॉक
रेवदर. रेवदर ब्लॉक का प्रशिक्षण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ में शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रेवदर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांगीलाल गोयल रहे। प्रशिक्षण में 116 मेंटोर टीचर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिविर प्रभारी हनुवंतसिंह देवड़ा, केआरपी मीना सेवक, राधा रानी, सुबेसिंह, श्रीकांत सुलेट ने प्रशिक्षण की जानकारी दी।