कला टीम की खिताबी जीत

राजकीय महाविद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन वाणिज्य व कला संकाय के बीच फाइनल मैच खेला गया। वाणिज्य टीम ने ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

less than 1 minute read
Jan 22, 2017
कला टीम की खिताबी जीत

राजकीय महाविद्यालय में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन वाणिज्य व कला संकाय के बीच फाइनल मैच खेला गया। वाणिज्य टीम ने ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कला टीम ने दिलीप भूरा की कप्तानी में 10 ओवर में 4 विकट गंवाकर 99 रन बनाए। जवाब में 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंकित सिंदल की कप्तानी में वाणिज्य संकाय टीम 75 रन पर सिमट गई और कला संकाय ने 24 रन से खिताबी जीत हासिल की। कला संकाय की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए भावेश ने सर्वाधिक 32 रन बनाए व 2 विकेट चटकाए। कार्यवाहक प्राचार्य रंजना जैसवाल, क्रिकेट मैच प्रभारी डॉ. हनुमंतसिंह, नरेशकुमार, हरीशकुमार, जितेन्द्र बिहारी, छात्रसंघ अध्यक्ष किशेार माली, मेवाराम, मुकेश राणा, खेल सचिव अशोककुमार, कानूलाल समेत कई छात्र उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी रिश्वत के बारे में खुलासा करें – राहुल गांधी 

Published on:
22 Jan 2017 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर