30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! यहां की सड़क पर सरपट दौडऩे की कोशिश बन सकती है जानलेवा

-बरलूट से वराड़ा मार्ग क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार खामोश

less than 1 minute read
Google source verification
#sirohi patrika hindi newe

sirohi,sirohi

भरत कुमार प्रजापत
सिरोही .जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर बरलूट से वराड़ा सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक व राहगीर परेशान हैं। ग्रामीण सड़क मरम्मत के लिए कई बार उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को गुहार लगा चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
सड़क पर सरपट दौडऩे की कोशिश जानलेवा हो सकती है। कारण कि सड़क जगह- जगह से इतनी उखड़ गई है कि थोड़ा ध्यान भटकते ही चोटिल होने का डर बना रहता है। बिना हिचकोले खाए कोई भी व्यक्ति मंजिल तक पहुंच पाता है।
करोड़ों खर्च कर बनाई सड़क की दुर्दशा देखने वाला कोई नहीं है। दिन में तो ये गड्ढे दिख भी जाते हंै लेकिन रात में परेशानी होती है। कहने को तो यह सिरोही से जालोर की मुख्य सड़क है लेकिन वर्तमान में सड़क की हालत खराब हो गईहै। रोज लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। वाहन तो दूर की बात, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
इन्होंने बताया...
बरलूट से वराड़ा सड़क की मरम्मत के लिए जिला परिषद की साधारण बैठक में भी पीडब्ल्यूडी अधिकारी से बात की थी। उन्होंने शीघ्र मरम्मत करवाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन अब तक काम नहीं हुआ। मंत्री को भी पत्र भेजा है। सड़क छह करोड़ में बनी है।
- रेखा राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य, सिरोही