bear in mount abuसिरोही। पर्यटन स्थल माउंट आबू में आए दिन भालुओं का आबादी क्षेत्र में मूवमेंट बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों एक भालू के माउंट में अस्पताल स्टाफ के आवास में घुसकर उत्पात मचाने की घटना के बाद अब एक भालू दुकान में घुसकर फि्रज में रखा दूध-दही चट कर गया। इस घटना का वीडियो देखकर लोग दंग रह गए। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें भालू दुकान में घुसकर फि्रज का ताला तोड़ उसमें रखे दूध व दही को चट करने के बाद बाहर गली में भागता नजर आ रहा है। भालू के पीछे कुछ युवक भी दौड़ रहे हैं। भालू का यह कारनामा लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर रहा है। भालू के दुकान में घुसकर दूध पीने और फिर बाहर गली की तरफ दौड़ने का वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह घटना माउंट आबू की पुरानी सब्जी मंडी रामलीला रंगमंच के समीप एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान की बताई जा रही है। प्रतिष्ठान संचालक भीमसिंह देवडा ने बताया कि भालू तीन दिन से निरंतर उनकी दुकान में आ रहा है। पहले दिन वह एक मंझे हुए आदतन अपराधी की भांति चक्कर लगाकर रेकी करके चला गया। दूसरे दिन फिर से दुकान पर चक्कर लगाकर चला गया। फिर तीसरे दिन सीधे ही दुकान में घुसकर काउंटर पर चढा और फ्रिज का ताला तोडकर फ्रिज में रखे 6-6 किलो के दो पाउच में से एक पाउच दूध पूरा गटक गया।
इसी तरह सब्जी मंडी मेें ही देवडा व राणा की दुकान से लगते एक अन्य दूध की डेयरी में घुसकर उनका भी फ्रिज का ताला तोड कर फ्रिज में रखे करीब 12 किलो दही को चट कर गया। यह वाकया भी सवेरे पांच बजे का है।
तीनों दिन का पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भालू का आवागमन हर बार रात्री 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच का है।