13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आफत बना पतंग मांझा, गले में मांझा फंसने से बाइक चालक घायल

आबूरोड-सरूपगंज फोरलेन पर गुरुवार को एक बाइक चालक के गले में पतंग मांझा फंसने से बाइकचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया

less than 1 minute read
Google source verification
आफत बना पतंग मांझा, गले में मांझा फंसने से बाइक चालक घायल

आबूरोड में पतंग मांझे से कटा युवक का गला।

आबूरोड. आबूरोड-सरूपगंज फोरलेन पर गुरुवार को एक बाइक चालक के गले में पतंग मांझा फंसने से बाइकचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए तलहटी स्थित ग्लोबल अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार गोलिया तलहटी निवासी जगदीश पुत्र फूलाराम बाइक पर सिरोही अपनी पत्नी के साथ जा रहा था। तभी अचानक पतंग मांझा उसके गले में फंस गया। इस पर चालक ने तुरंत बाइक को रोका, लेकिन मांझे से चालक जगदीश का गला काफी गहराई तक कट गया। घायल का ग्लोबल अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर गिरीराज व चिकित्साकर्मियों ने उपचार शुरू किया।

नाबालिग किशोरी को बहलाफुसला कर अपहरण करने का मामला दर्ज
आबूरोड. सदर पुलिस ने एक १३ वर्षीय नाबालिग बालिका का बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग बालिका के पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि गत १० जनवरी की रात्रि नौ-दस बजे तलवार नाका निवासी वालाराम गरासिया को अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को दस्तयाब कर मेडिकल करवाया। आरोपी युवक की तलाश जारी है।