17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिपरजॉय तूफान की तबाही का मंजर: ​शिवगंज में 19 इंच बारिश, कई कॉलोनियां जलमग्न, सैंकड़ों लोग फंसे

माउंट में खिसकी चटटान, सैंकडों पेड व बिजली पोल धराशायी, जिलेभर में कई गांवों का संपर्क कटा

3 min read
Google source verification
बिपरजॉय तूफान की तबाही का मंजर: ​शिवगंज में 19 इंच बारिश, कई कॉलोनियां जलमग्न, सैंकड़ों लोग फंसे

बिपरजॉय तूफान की तबाही का मंजर: ​शिवगंज में 19 इंच बारिश, कई कॉलोनियां जलमग्न, सैंकड़ों लोग फंसे

सिरोही. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कहर से जिले में लगातार तीन दिन हुई तूफानी बारिश से इलाके में कई जगह हालात बिगड़ गए हैं। तीन दिन तक तेज हवाओं के साथ लगातार हुई बारिश से नदी, नाले उफान पर है। जिले में अब तक 10 बांध और कई तालाब, एनिकट ओवरफ्लो हो गए। बारिश ने चहुंओर पानी ही पानी कर दिया। जिले के माउंट आबू में 24 घंटे में रविवार सुबह तक करीब 14 इंच और शिवगंज में 33 घंटे में 19 इंच पानी बरसा। जिससे शिवगंज की करीब 10 कॉलोनियां जलमग्न हो गई। शिवगंज में बाढ़ के से हालात हो गए। हालात यह है कि कई कॉलोनियों में बारिश थमने के बाद दूसरे दिन आज भी करीब दो से ढाई फीट पानी भरा हुआ है। लोगों का आवागमन बंद होने से अभी भी सैंकडों लोग चारों ओर पानी के बीच मकानों में फंसे हुए हैं।

सैकडों पेड धराशायी, चटटानें खिसकी
बारिश से शिवगंज व माउंट आबू क्षेत्र में लोगों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। पर्यटन स्थल माउंट आबू में तूफान की तबाही से दर्जनों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई पेड़ वाहनों पर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। माउंट आबू-आबूरोड सडक़ मार्ग पर भी कई जगह पेड़ टूटकर गिरने और कुछ जगह चट्टानें खिसकने से यातायात बाधित हो गया। यहां एसडीआरएफ के जवान और प्रशासन मार्ग सुचारू करने में जुटा है। इसके अलावा जिले में कई जगह पुलिया, रपट बह गई, कच्चे आशियाने व टिनशेड उड गए, सड़कें धंस गई और आकाशीय बिजली गिरने से 2 और बारिश से 10 मवेशी मौत के मुंह में समा गए।

24 घंटे से बिजली गुल, कई इलाके अंधेरे में डूबे

तूफान व बारिश के चलते जिले में कई जगह बिजली व इंटरनेट व्यवस्था ठप हो गई। सिरोही, माउंट आबू, मंडार, रेवदर में कई स्थानों पर बीते 24 घंटे तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। माउंट आबू में सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ जगह 24 घंटे बाद रविवार दोपहर बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई, लेकिन बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं ठप रही। जिससे लोग परेशान रहे।

तूफान की तबाही का मंजर

-पिण्डवाड़ा के रोहिडा क्षेत्र में बारिश से उपला भुला कोटडा मुख्य मार्ग की पुलिया धराशायी होने से आवागमन बाधित।
-वासा में खीमाराम घांची के मकान की दीवार ढहने से दो भैंस व एक बछडे की मलबे में दबने से मौत
-कम्बोईफली में भी एक कच्चा मकान गिरा
-वीरवाड़ा गांव की पीपल नाड़ी कॉलोनी में बारिश का पानी भरने से आमजन परेशान
-आबूरोड के सियावा के निचला जलोइयाफली स्थित मां बाड़ी केंद्र की छत पर लगी सीमेंट चद्दरें तूफान में उड़ी
-मंडार के कोटड़ा खेड़ा (जामठा) में आकाशीय बिजली गिरने से किसानों की दो भैंस मरी और एक किसान की दो भैंस पानी में बह गई, जिसमें एक की मौत हो गई। यहां जुआदरा नदी के बहाव में जल जीवन मिशन की पाइप लाइन भी बह गई।
-कैलाश नगर सडक मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त
-रेवदर ब्लॉक में अनापुर निम्बज मार्ग स्थित श्री सीताराम नंदी गोशाला में तूफान व बारिश से 9 गायों की मौत
-रेवदर के रायपुर क्षेत्र में तेज बारिश से रायपुर नदी के तेज बहाव में रायपुर-मंडार मार्ग की पुलिया व रपट बह गई। जिससे दस गांवों का संपर्क कटा, आवागमन बंद
-आबूरोड में मूसलाधार बारिश से मोरथला गांव का पुल धराशायी हो गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
-तलहटी तालाब की दीवार भी ढह गई।
-आबूरोड में डीएफसी लाइन के पास भूमि कटाव को रोकने के लिए बनाई गई दीवार ढह गई। रेलवे ट्रेक के पास से कंक्रीट हटने पर तकनीकी कार्मिकों ने ट्रेक के दोनों तरफ बजरी के कट्टे लगाए
बारिश व तूफान से 9 गायों की मौत

जिले में ये बांध हुए ओवरफ्लो

- भूला

- वासा

- मंडार नाला-1

- वालोरिया

- चिनार

- महादेव नाला

- गंगाजली

- वाजणा

बांधों का जलस्तर रविवार शाम 6 बजे तक

बांध फीट

अणगौर 14 फीट

धान्ता 19 फीट

टोकरा 30 फीट

ओडा 16 फीट

जिले में बीते 24 घंटे में हुई बारिश

माउंट आबू 360

आबूरोड 203

पिंडवाड़ा 176

रेवदर 243

शिवगंज 315

सिरोही 125.6

देलदर 202 एमएम