28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आज सरकार का नहीं, अपराधियों का राज–विधायक गरासिया

सिरोही जिले की रेवदर, आबू -पिण्डवाड़ा, व सिरोही तीनों विधानसभा क्षेत्रों के एक दर्जन से अधिक गांवों में निकाली यात्रा

2 min read
Google source verification
राजस्थान में आज सरकार का नहीं, अपराधियों का राज--विधायक गरासिया

राजस्थान में आज सरकार का नहीं, अपराधियों का राज--विधायक गरासिया

BJP s Jan Aakrosh Yatra against the Congress government of Rajasthanसिरोही। भाजपा की ओर से राजस्थान में कांग्रेस सरकार के चार साल के शासन को कुशासन बताते हुए प्रदेशभर में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा सोमवार को सिरोही जिले के रेवदर, आबू -पिण्डवाड़ा, व सिरोही तीनों विधानसभा क्षेत्रों के एक दर्जन से अ धिक गांवों में पहुंची।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुराेहित, पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, विधायक जगसीराम कोली, प्रधान हंसमुख कुमार, कूपाराम देवासी, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दवे, विधानसभा संयोजक दलीप सिंह मांडानी सहित भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

जन आक्रोश यात्रा के दोपहर 12 बजे आबूरोड तलहटी पहुंचने पर भाजपा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के चार साल में कोई विकास नहीं हुआ है, विकास सिर्फ अपराधियों का हुआ है। प्रदेश में आज सरकार का नहीं, अपराधियों का राज है। रोज प्रदेश के किसी ना किसी हिस्से में बलात्कार, लूट, डकैती, फायरिंग की घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

भाखर मण्डल मंत्री दशरथ सिंह राव ने कहा कि आबू-पिण्डवाड़ा क्षेत्र में सरकार की ओर से भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया है। स्थानीय विधायक की ओर से क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर राज्य सरकार को कई प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जन आक्रोश यात्रा तलहटी के बाद आमथला, किवरली समेत विभिन्न गांवों से गुजरी।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भूपतसिंह राव, भाखर मंडल अध्यक्ष भारमाराम गरासिया, उपाध्यक्ष चंदनसिंह, गणेश बंजारा, प्रभुराम, पीराराम देवासी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राव, दलपतसिंह राव, विधानसभा प्रसार प्रभारी कालूराम सेन समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।


वहीं, अनादरा में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के शासन को जंगलराज, भष्टाचार और कुशासन बताते हुए जमकर हमला बोला। अनादरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणराम कोली, नारायण लाल लखारा, रेवदर विधानसभा प्रभारी हिंगलाजदान चारण, संयोजक आत्माराम वैष्णव, जिला संयोजक मंगनलाल कोली, सोमाराम गरासिया, अर्जुन देवासी, जिला परिषद् सदस्य रामलाल गरासिया, युवा मोर्चा मड़ल अध्यक्ष दिनेश प्रजापत समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।