16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: 22 जनवरी को घूमने के लिए मिलेगी फ्री बाइक, देशी-विदेशी टूरिस्टों के लिए आई अच्छी खबर

Free Bike: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में माउंट आबू में आने वाले सैलानियों को दर्शनीयस्थलों का भ्रमण करने के लिए नि:शुल्क बाइक उपलब्ध कराई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_inaugration.jpg

Ram Temple Inauguration 22 January: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में माउंट आबू में आने वाले सैलानियों को दर्शनीयस्थलों का भ्रमण करने के लिए नि:शुल्क बाइक उपलब्ध कराई जाएगी।

बॉस बाइक रेंटल्स के एमडी मनीष गुप्ता ने बताया कि पांच सौ वर्षों के बाद रामलला अपने मंदिर में विराजेंगे। इन गौरवमयी क्षणों को यादगार बनाए जाने के तहत आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बॉस बाइक रेंटल्स की ओर से माउंट आबू के दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करने को एक दिन के लिए बिना किसी शुल्क के बाइक उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले से अयोध्या जाएंगे 3 टन गुलाब, कई राज्यों में है यहां के देसी गुलाब की डिमांड


राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन की रहेगी छुट्टी
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूरा देश इस क्षण का इंतजार कर रहा है। राजस्थान में भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर शोर के साथ चल रहीं हैं। 22 जनवरी को केन्द्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी घोषित की है।