scriptBoy missing from Rajasthan 10 years ago found in Punjab | 10 साल पूर्व लापता हुए बेटे को पंजाब में देख पिता की आंखों से छलके आंसू, हरियाणा के एएसआई के प्रयास से परिवार से मिला बालक | Patrika News

10 साल पूर्व लापता हुए बेटे को पंजाब में देख पिता की आंखों से छलके आंसू, हरियाणा के एएसआई के प्रयास से परिवार से मिला बालक

locationसिरोहीPublished: May 26, 2023 03:36:12 pm

Submitted by:

Satya Sharma

आबूरोड के देलदर निवासी अशोक कुमार 2013 में मानपुर जाने का कहकर घर से निकला था। रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने के बाद पहुंचा बिहार। बिहार में 10 वर्ष तक रहने के बाद वहां से भाग अशोक पहुंचा पंजाब, अमृतसर पुलिस को बालक के मिलने पर भेजा राजपुरा चिल्ड्रन होम

10 साल पूर्व लापता हुए बेटे को पंजाब में देख पिता की आंखों से छलके आंसू, हरियाणा के एएसआई के प्रयास से परिवार से मिला बालक
10 साल पूर्व लापता हुए बेटे को पंजाब में देख पिता की आंखों से छलके आंसू, हरियाणा के एएसआई के प्रयास से परिवार से मिला बालक
Boy missing from Rajasthan 10 years ago found in Punjabआबूरोड/ सिरोही। दस वर्ष पूर्व आबूरोड के देलदर गांव से 20 रुपए लेकर निकले एक बालक के वापस नहीं लौटने के दर्द के साथ जीने को मजबूर परिजनों की आंखों से उस समय आंसू छलक पड़े जब खबर आई की आपका अशोक मिल गया है, उसे आकर ले जाएं। घर की चौखट पर हर आहट में अपने बेटे को खोजने वाले परिवार के लिए हरियाणा के एएसआई राजेश कुमार अंधेरे में रोशनी की किरण की तरह सामने आए। दस वर्ष बाद पिता शंकरलाल भील अपने लापता हुए बेटे अशोक से पंजाब के पटियाला में मिले तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता ने बेटे को परिवार से मिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले एएसआई राजेश कुमार का आभार जताया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.