
01
आबूरोड. बीएसएनएल की ओर से नई सेवा का शुभारंभ किया गया है। जिसमें उपभोक्ता बिना सिम के कहीं पर भी फोन कर सकते है। निगम की ओर से विंग सर्विस नाम की सेवा शुरु की गई है। इसके जरिए अब आप बिना सिम कार्ड के भी कॉल कर सकते हैं। इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में फोन में विंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप ऑडियो और वीडियो दोनों ही कॉल कर सकते हैं। आपकों बता दें कि विंग सर्विस पहली ऐसी कंपनी है जो भारत में ये सर्विस दे रही है इससे पहले किसी भी कंपनी ने ऐसी कोई सर्विस लांच नहीं की है। जिसमें आप बिना सिमकार्ड लगाए अपने स्मार्टफोन से नॉर्मल कॉल कर सकते हैं। इसके लिए सालाना उपभोक्ता को 1099 रुपए के अलावा टैक्स चुकाना होगा। इस सर्विस की खास बात यह है कि इसमें किसी भी नेटवर्क व लैंडलाइन दोनों जगहों पर कॉल किया जा सकता है। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सेवा ५९९ व टैक्स के साथ मिलेगी।
ऐसे होगी बिना सिम के कॉल
जिला प्रबंधक राजहंस शर्मा ने बताया कि विंग सर्विस का इस्तेमाल पब्लिक वाई-फाई ऑन होने पर ही किया जा सकता है। दरअसल इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में विंग ऐप स्टॉल करना पडेगा और उसके बाद आप ऑडियो, वीडियो और इंटरनेट पर कॉलिंग कर सकते हैं। इस सर्विस की मदद से दुनियाभर में कहीं पर भी कॉलिंग की जा सकती है। शर्मा ने बताया कि ३१ मार्च रविवार को भी उपभोक्ता सेवा केन्द्र खुले रहेंगे। जहां सभी प्रकार के बिल भरें जाऐगें।
Published on:
30 Mar 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
