
sirohi
आबूरोड. राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू की गई जागो जनमत यात्रा रविवार को आबूरोड पहुंची। यहां हुए कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक कर सभी को वोट डालने के लिए शपथ दिलवाई गई। यात्रा मानपूर होते हुए शांतिवन पहुंची। यहां लोगों ने बताया कि काफी समय से विभिन्न जनप्रतिनिधि आ रहे है, लेकिन विकास को लेकर कोई खास काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा की साफ छवि वाले उम्मीवार को वोट देना चाहिए, क्योंकि जो विकास का काम करवाऐगा उसको ही वोट दिया जाएगा। आबूरोड क्षेत्र वैसे भी विकास के क्षेत्र में पीछे है। शहर में उचित पेयजल की व्यवस्था, सिवरेज प्लॉट समेत काफी समस्या का वर्षों बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। गणेश बंजारा ने कहां कि १८ के युवाओं को मतदान करना चाहिए। अच्छे उम्मीदवार को वोट दे ताकि शहर जिला तथा देश का विकास होगा। अमरसिंह ने कहां भी भारी संख्या में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना है, १८ साल के उपर वाले युवाओं को इसको लेकर आगे आना चाहिए तथा विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट देना है। बीके कोमल ने कहां कि स्वच्छ राजनीति वाले प्रत्याशी को वोट देना है। आगामी 7 दिसम्बर को मतदान करने जरूर जाएं और लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं। इस दौरान पुखराज सिरवी, नरेन्द्रसिंह राव, विक्की कुमार, पूनित रावल समेत एकलव्य रेसिडेंशियल छात्रावास के भाग लिया।
फेक न्यूज पर होना चाहिए प्रतिबंध
राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत कार्यक्रम में आए हुए लोगों को फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी। अच्छी तरह परख लेने के बाद ही सोशल मीडिया की खबरों पर विश्वास करने और वायरल करने से बचने की सलाह दी गई। फेक न्यूज को लेकर लोगों ने अपनी राय रखी। इस दौरान लोगों ने फेक न्यूज से सतर्क रहकर अधिकाधिक मतदान करने का संकल्प लिया।
मतदान करने की शपथ ली
नागरिको ने पत्रिका के अभियान की सराहना की। नागरिकों ने कहा कि पत्रिका हर सामाजिक सरोकार में अपनी सशक्त भागीदारी निभाता है। अब पत्रिका जागो जनमत रथ के माध्यम से लोगों को उनके दायित्व के प्रति जागरूक कर रहा है। यह अपने आप में अद्भुत है। हम भी लोगों में जागरुकता की अलख जगाकर अपना दायित्व निभाएंगे। वार्डन अर्जुनसिंह काबावत ने सभी को मतदान करने तथा स्वच्छ छवि को आगे लाने की शपथ दिलाई।
Published on:
19 Nov 2018 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
