20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नियमों की पालना कर सुरक्षित रहने का आह्वान : रमजान व आखातीज को लेकर सीएलजी बैठक

मंडार. थाना परिसर में बुधवार सुबह रेवदर उपखंड अधिकारी गोविन्दसिंह चारण की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान माह व हिन्दू समाज के आखातीज पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। डीएसपी फाऊलाल मीणा व थाना प्रभारी छगनलाल डांगी का आतिथ्य रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
नियमों की पालना कर सुरक्षित रहने का आह्वान : रमजान व आखातीज को लेकर सीएलजी बैठक

sirohi

मंडार.थाना परिसर में बुधवार सुबह रेवदर उपखंड अधिकारी गोविन्दसिंह चारण की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान माह व हिन्दू समाज के आखातीज पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। डीएसपी फाऊलाल मीणा व थाना प्रभारी छगनलाल डांगी का आतिथ्य रहा।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी से पहले बचाव जरूरी है। सभी को एकजुट कर इस समय में भावनाओं से हटकर विवेक से काम करना होगा। उन्होंने रमजान में घर में ही इबादत करने व नमाज पढऩे की अपील की। आखातीज पर शादी-ब्याहों को टालने की अपील की।
बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष नरसाराम माली, उप सरपंच देवीसिंह देवड़ा, चंदनसिंह परिहार, मौलाना कमालुद्दीन अकबरी, सवाराम माली, प्रवीण सुराणा, फजल मोहम्मद, मास्टर अशरफ, कालूराम घांची, नरभाराम पुरोहित, अनवर खां शेख, दीपक माली, हाजी रफीक खां कुरैशी आदि मौजूद थे।

नवयुवक मंडल बनाने के निर्देश
मंडार. अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरड़क ने बुधवार को बॉर्डर का निरीक्षण किया और किसी को भी नहीं आने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी हर्ष रत्नु, जिला परिवहन अधिकारी कानसिंह परिहार, डीएसपी फाऊलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी गोविन्दसिंह चारण, तहसीलदार हरीसिंह देवल, थाना प्रभारी छगनलाल डांगी, नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी, आरआई आसूराम, पटवारी हिम्मतसिंह मौजूद थे। एडीएम ने पंचायत स्तर पर नवयुवक मंडल बनाने के निर्देश दिए। सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने शीघ्र ही नवयुवक मंडल बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद भोजनशाला का जायजा लिया।