
अब राशन दुकान या अन्य समस्याओं के समाधान के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
सिरोही. रसद विभाग की ओर से दिए जाने वाले खाद्यान्न को लेकर किसी भी तरह की शिकायत होने पर अब चक्कर लगाने सेे निजात मिल जाएगी। जिला रसद विभाग कार्यालय में शिकायत पेटी लगाई जाएगी।इसमें शिकायत डालते ही उसका निवारण जिला शिकायत अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर 45 दिन में जांच करवाकर करेंगे। जिला कलक्टर के खिलाफ भी शिकायत की जा सकेगी। इसके जांच अधिकारी संभागीय आयुक्त होंगे। उनका कार्यालय भी जिला शिकायत अधिकारी का कार्यालय ही होगा। शिकायत निवारण अधिकारी के निर्णय से व्यथित होने पर व्यक्ति राज्य आयोग के समक्ष अपील कर सकेंगे।
होगी मॉनिटरिंग
नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त की ओर से शिकायतों व निस्तारण की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही जिला शिकायत निवारण अधिकारी निस्तारित शिकायतों के बारे में खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को भी मासिक रिपोर्ट भेजेंगे।
सभी जगह लिखना होगा नाम
जिला शिकायत अधिकारी का नाम, पता, दूरभाष, इ-मेल, फैक्स संख्या आदि जानकारी रसद विभाग के प्रत्येक कार्यालय पर लिखनी होगी। उचित मूल्य की दुकान, विद्यालय, आंगनबाड़ी, सार्वजनिक स्थलों के साथ वेबसाइट व जिला शिकायत निवारण अधिकारी के कार्यालय पर भी यह सूचना लिखनी होगी।
ये रहेगी प्रक्रिया
खाद्यान्न से जुड़े किसी भी प्रकरण में जिला शिकायत निवारण अधिकारी को लिखित में या ई-मेल से शिकायत की जा सकेगी। रसद विभाग में लगाई पेटिका में लिखित शिकायत स्वीकार्य होगी। इन्हें जिला शिकायत निवारण अधिकारी को भेजा जाएगा।
&अतिरिक्त खाद्य आयुक्त नागरिक आपूर्ति विभाग से मिले आदेश के अनुसार कार्यालय के बाहर पेटी लगाई जाएगी। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
- विनोद परमार, प्रवर्तन अधिकार, सिरोही
आज बंद रहेगी बिजली
सिरोही. डिस्कॉम की ओर से सजग अभियान के तहत मंगलवार को उपकरणों के रखरखाव को लेकर शहर के कई स्थानों पर बिजली बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता मोहसिन खान ने बताया कि सवेरे ७ से ११ बजे तक शांतिनगर, पुलिस लाइन, रामपुरा, भद्रंकरनगर, विवेकानंद कॉलोनी, सेंट पॉल, वैद्यनाथ मंदिर , सारणेश्वर टाउनशिप, महाकाली नगर, सरूपनगर, मीणावास के आस-पास बिजली बंद रहेगी। शाम को ४ से ६.३० बजे तक ११ केवी के डीआईसी फीडर की मरम्मत को लेकर माली समाज धर्मशाला, वैद्यनाथ कॉलोनी, सिंधी धर्मशाला, दूरदर्शन केन्द्र, सम्पूर्णानंद कॉलोनी, दक्षिण मेघवाल वास में बिजली बंद रहेगी।
Published on:
08 May 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
