
sirohi
सिरोही से भरत कुमार प्रजापत...
सिरोही.राजस्थानी-फिल्मी गीतों पर छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति ने ऐसा समा बांधा कि दर्शक नाचने को मजबूर हो गए। मौका था सोमवार को महिला कॉलेज की ओर से आयोजित घुंघरू सांस्कृतिक कार्यक्रम का। सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद पूजा मिस्त्री ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कॉलेज प्रशासन व छात्रसंघ कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।
विद्यार्थियों से खचाखच भरे हॉल और छात्राओं की हूटिंग के बीच प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। इसके बाद ऐश्वर्या सिंह ने लाया डाक बाबू लाया रे संदेशवा...., रूपाली ने आई शुभ घड़ी म्हारे आंगन..., सपना ने काजलियो..., प्रियंका गर्ग ने हसे तो वालो लागो..., शोभा ने शुभ दिन आयो रे..., मेघल चौहान ने डोला रे..., मनीषा व भावना ने सतरंगी राजस्थान..., कल्पना माली ने घूमर... गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। पूजा मिस्त्री, हीना कुमारी, खुशबू कुमारी, विषिका माथुर, सोनल, रूचिका रावल, विनोज, प्राची देवड़ा, कोमल माली, पूजा आदि छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। प्रो. मनीष सक्सेना, प्रो. सरिता स्वामी, प्रो. रेणू, प्रो. दिनेश सोनी, मनी भूषण मीणा, प्रो.शैलेन्द्रसिंह, छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रियंका गर्ग, महासचिव ऐश्वर्या सिंह, संयुक्त सचिव काजलसिंह, विमल कुमार यादव आदि मौजूद थे।
छात्रसंघ अध्यक्ष रूचिका रावल ने बताया कि समारोह में पुलिस उप अधीक्षक विक्रमसिंह, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित, प्राचार्य केके शर्मा, साईनाथ सेवा संस्थान अध्यक्ष विजय त्रिवेदी, प्रिया त्रिवेदी, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री वीरेन्द्रसिंह चौहान, नीलेश मालवीया, जोधपुर प्रांत के बाल संस्कार प्रमुख रामचन्द्र रावल का आतिथ्य रहा। अतिथियों ने विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया।
Published on:
28 Jan 2019 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
