30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कोर कमेटी की बैठक आयोजित, लिया होम क्वॉरंटीन व्यक्तियों का फीडबैक

सिरोही. ग्राम पंचायत मनादर में कोरोना कोर कमेटी की बैठक रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईईओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान होम क्वॉरंटीन व्यक्तियों का फीडबैक लिया गया

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना कोर कमेटी की बैठक आयोजित, लिया होम क्वॉरंटीन व्यक्तियों का फीडबैक

sirohi

सिरोही.ग्राम पंचायत मनादर में कोरोना कोर कमेटी की बैठक रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईईओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान होम क्वॉरंटीन व्यक्तियों का फीडबैक लिया गया।
सरपंच सुमित्रा देवी रावल ने प्रवासियों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुडऩे की अपील की। बीएलओ को वंचित रहे पात्र लोगों के नाम योजना में जोडऩे को कहा गया। विद्यालय में क्वॉरंटीन व्यक्तियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मंजीतसिंह, बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

गायों को हरा चारा
सिरोही .मारू प्रजापति समाज सिरोही की ओर से गायों को हरा चारा दिया गया। राजपुरा, शनिधाम, जीएसएस नयाखेड़ा, गोयली, माण्डवा गोशाला जाकर हरा हरा दिया गया। इस दौरान अमृतलाल, पदमाराम, शंकरलाल, दिनेश, दिलीप, पुरुषोत्तम, राजू, चम्पत, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

किसान संघ की बैठक
रेवदर. भारतीय किसान संघ तहसील रेवदर की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष गणपतसिंह देवड़ा की अध्यक्षता व जिला मंत्री नाथूराम लोहार के मार्गदर्शन में हुई। इसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान तहसील प्रसार प्रमुख मोहन पुरोहित, तहसील मंत्री शिवाराम माली आदि मौजूद थे।