29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कर्मवीर : जान जोखिम में डाल ड्यूटी के प्रति मुस्तैद है खाकी

सिरोही के समीप सिंदरथ टोल प्लाजा पर वाहन चालक से पूछताछ करते हैड कांस्टेबल कसनाराम व मौजूद अन्य।

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना कर्मवीर : जान जोखिम में डाल ड्यूटी के प्रति मुस्तैद है खाकी

sirohi

सिरोही.कोरोना संकट की घड़ी में कर्मवीर बने सरकारी कर्मचारी किसी न किसी रूप में सहयोग कर रहे हैं। जान जोखिम में डालकर ड्यूटी के प्रति मुस्तैद कर्मचारी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। इनमें खाकी वर्दी वाले भी हैं।
पुलिस कर्मी दिन हो या रात, सुबह हो या शाम हर समय सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। संक्रमण से बचाने को घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क पहनने, लॉक डाउन के नियमों का पालन करने समेत अन्य सुरक्षा उपायों में जुटे हंै। इस तेज धूप में भी 12-12 घंटे ड्यूटी कर वाहनों की जांच व बिना अनुमति वालों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं।
सिंदरथ टोल प्लाजा पर तैनात हैड कांस्टेबल कसनाराम कुमावत ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों व वाहनों की पुख्ता जांच की जा रही है। बिना अनुमति वाले वाहनों व लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की एंट्री की जा रही है। अनावश्यक बाहर घूमने वाले लोगों को भी पाबंद कर घरों में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।