20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमेंट से भरे ट्रक के टायरों के नीचे आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, हत्या का आरोप

मजदूरों व परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
सीमेंट से भरे ट्रक के टायरों के नीचे आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, हत्या का आरोप

सीमेंट से भरे ट्रक के टायरों के नीचे आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, हत्या का आरोप

workers protest in sirohiसिरोही। पिण्डवाडा के निकट अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट भरकर बाहर आए ट्रक के टायर के नीचे आने से बीती रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बादिनी थाना बार राजसमंद निवासी अफजल पुत्र सुना है, जो कि एक ठेकेदार के पास अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बाहर सीमेंट से भरे ट्रकों पर तिरपाल बांधने का काम करता था। इधर, ठेकेदार की ओर से पुलिस व परिजनों को सूचना दिए बिना आनन फानन में शव को मौके से उठाकर अस्पताल ले जाने के मामले में परिजनों व मजदूरों ने विरोध जताया।

जानकारी के अनुसार रात्रि 10.15 बजे कंपनी से सीमेंट भरकर बाहर आए ट्रक पर अफजल तिरपाल बांध रहा था। अचानक ट्रक चालक ने ट्रक चालू कर आगे बढ़ा दिया, जिससे वह नीचे गिरकर टायर के नीचे आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ठेकेदार को जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को बिना सूचना दिए घटनास्थल पर पर पड़े खून को साफ कर मृतक युवक के शव को निजी गाड़ी में डालकर पिण्डवाड़ा के राजकीय चिकित्सालय मोर्चरी के बाहर पहुंचा।


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अफजल के साथ काम करने वाले अन्य मजदूर अस्पताल पहुंचे। मजदूरों ने पुलिस को बिना सूचना दिए मृतक के शव को घटनास्थल से उठाने पर सवाल उठाते हुए हत्या का संदेह जताकर युवक के शव को मोर्चरी में रखवाने से रोका। इस दौरान थाने से पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई व 2 घंटे की समझाइश के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। बाद में मजदूरों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सुबह मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे व मौजूद मजदूरों की बात सुनकर शव लेने से मना किया। परिजनों व मजदूरों ने थाने पहुंचकर विरोध जताते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। इसेक बाद ठेकेदार व मृतक के परिजनों के बीच वार्ता हुई, जिसमें परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी व 6 लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी।

पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पिण्डवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक जेठू सिंह करनोत भी अस्पताल पहुंचे व मौजूद मजदूरों से घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। वहीं मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर अपने घर रवाना हुए।


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग