
विश्व विख्यात देलवाडा जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, एक सप्ताह बाद भी नहीं खुला राज
Dilwara Jain Temple Mount Abuसिरोही। माउंट आबू के विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा जैन मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एक सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। चोरी की घटना के सप्ताहभर बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। जिसको लेकर लोगों में अब आक्रोश फैलता जा रहा है। यहां तक कि डीएसपी अचल सिंह देवड़ा इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है, डीएसपी देवड़ा के निर्देश पर मंगलवार को करीब 10 पुलिस कर्मियों की टीम ने शहर की दर्जनों होटलें, सरकारी संस्थाओं व अलग-अलग स्थानों पर करीब एक दर्जन से भी ज्यादा कैमरों को खंगाला है, लेकिन अभी तक कुछ खास हाथ नहीं लगा है। हालांकि जैन मंदिर में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन घटना के दिन धुंध होने से नाइट विजन साफ नहीं आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि माउंट आबू स्थित विश्व विख्यात देलवाडा जैन मंदिर से सुरक्षा को धता बताते हुए बुधवार रात को चोर मंदिर परिसर में रखे दानपात्र से नकदी चुरा ले गए। मंदिर की छत से नीचे उतरे चोर मंदिर में घुसकर दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चुरा ले गए। विश्व प्रसिद्ध मंदिर में हुई चोरी की वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि मंदिर का दानपात्र करीब एक माह पहले खोला गया था। हालांकि अभी तक चोरी हुई नकदी के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है।
थाना अधिकारी भाटी के अनुसार दिलीप कुमार पुत्र बाबुलाल दोशी जैन निवासी माउंट आबू ट्रस्टी सेठ कल्याणजी परमानंदजी पेढी सिरोही ने शिकायत दी है कि बुधवार रात में कोई अज्ञात व्याक्ति देलवाडा जैन मंदिर समूह स्थित नेमीनाथ मंदिर की छत से मंदिर के बरामदे में प्रवेश कर वहां रखा हुआ पारदर्शी कांच का बना दानपात्र (भंडारा) का कुंडा सहित ताला तोड कर दानपत्र में पडे रूपए चुराकर ले गया। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहराई से जांच कर रही है।
साइबर सेल की टीम पहुंची थी मौके पर
जिला मुख्यालय से साइबर सेल प्रभारी भवानी सिंह, मोबाइल इंवेस्टीगेशन युनिट प्रभारी साबिर मोहम्मद खान, कांस्टेबल लाल चंद व गणेश राम आदि की टीम घटना स्थल पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट लिए। घटना स्थल पर तोडे गए दान पात्र व अन्य उपलब्ध सामग्री को कब्जे में लिया।
रात को मंदिर बंद कर घर चले गए पुजारी, सुबह ताला टूटा मिला
देलवाडा जैन मंदिर समूह के नेमीनाथ मंदिर पुजारी सोम सिंह के अनुसार वह हर रोज की भांति रात करीब आठ बजे मंदिर में पूजा पाठ पूरी कर मंदिर की अंदरूनी व बाहरी बरामदे के दरवाजों को बंद कर ताला लगाकर के घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार पूर्ववत बंद था। जिसका ताला खोल कर अंदर गए तो मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर बरामदे में रखा पारदर्शी कांच का दानपात्र टूटा हुआ मिला, जिसमें से नकदी किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से चुराई गई थी। घटना की जानकारी तुरंत मंदिर प्रशासन को दी गई।
निजी सुरक्षा एजेंसी देख रही है सुरक्षा का कार्य
मंदिर मुख्य प्रबंधक प्रशांत सावंत के अनुसार दैनिक दिनचर्या के अनुसार शाम को पुजारी सोम सिंह मंदिर बंद कर चले गए थे। जिस के बाद निजी सुरक्षा एजेंसी के तीन गार्ड रंजीत सिंह, मंदीप सिंह व जसविंदर सिंह मंदिर परिसर में पहरा दे रहे थे। नेमीनाथ मंदिर का बाहर से दरवाजा बंद होने की वजह से अंदर क्या हो रहा है, उसकी सुरक्षा प्रहरियों को जानकारी नहीं हो सकी।
मुख्य प्रबंधक सावंत ने आरोप लगाया कि 2012 में मंदिर प्रबंधन की ओर से मंदिर की सुरक्षा दीवार बनाने की अनुमति मांगी गई थी। जिसके लिए पालिका की ओर से स्वीकृति दी गई थी, लेकिन बाद में उसे किन्ही कारणों से पालिका ने स्वीकृति निरस्त कर दी। सुरक्षा दीवार नहीं होने से आज यह घटना घटित हुई। जो अपने आप में चिंता का विषय है।
सुरक्षा के होने चाहिए पुख्ता इंतजाम
मंदिर में निजी एजेंसी की ओर से तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज ओम प्रकाश सिंह गिल के अनुसार मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, जिसके लिए सुरक्षा प्रहरियों के पास लाईसेंस शुदा हथियार हो तथा सभी मंदिरों के मुख्य दरवाजे रात के समय खुले रहे। जिससे वें मंदिर समूहों में लगे दानपात्रों से लेकर अंदर की सुरक्षा व्यवस्था का निरंतर जायजा ले सके।
उन्होंने कहा कि निजी एजेंसी की ओर से हाल ही में 1 अगस्त को ही अपने सुरक्षा कर्मियों को यहां तैनात किया है। अभी तक वे परिसर का पुरी तरह जायजा भी नहीं ले पाए थे कि यह घटना घटित हो गई। मंदिर में दस सुरक्षा प्रहरी कार्य कर रहे है। जिस में रात के समय तीन ही कर्मचारी तैनात रहते है। जो संख्या अपने आप में प्रर्याप्त नही है।
इनका कहना हैं---
लगातार टीमें बनाकर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। देलवाड़ा चोरी प्रकरण में कुछ संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं। पुलिस मामले को खोलने का पूरा प्रयास कर रही है जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएंगे।
अचल सिंह देवड़ा, डीएसपी, माउंट आबू
Published on:
23 Aug 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
