scriptप्रजापति (कुंभकार) समाज का आठवां सम्मान समारोह: जालोर, सिरोही व पाली जिले के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत | Eighth Honor Ceremony of Prajapati Aquarius Society: | Patrika News

प्रजापति (कुंभकार) समाज का आठवां सम्मान समारोह: जालोर, सिरोही व पाली जिले के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

locationसिरोहीPublished: Feb 09, 2020 10:31:24 pm

श्रीप्रजापति (कुंभकार) युवा सेवा समिति 31 परगना मुख्यालय सुमेरपुर की ओर से हुए समारोह में हुकमभारती महाराज का सान्निध्य रहा।

प्रजापति (कुंभकार) समाज का आठवां सम्मान समारोह: जालोर, सिरोही व पाली जिले के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

sirohi

भरत कुमार प्रजापत
सिरोही. समाजबंधुओं से खचाखच भरा पांडाल, गूंजते सरियादेवी के जयकारे और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ रविवार को प्रजापति (कुंभकार) समाज का आठवां प्रतिभावान सम्मान समारोह सुमेरपुर स्थित सरियादेवी मंदिर में हुआ। श्रीप्रजापति (कुंभकार) युवा सेवा समिति 31 परगना मुख्यालय सुमेरपुर की ओर से हुए समारोह में हुकमभारती महाराज का सान्निध्य रहा।
समिति अध्यक्ष गणेशमल कुआडिय़ा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा सचिवालय से हेमाराम प्रजापत रहे। उन्होंने समाज विकास व उत्थान पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए ऐसे कार्यक्रम करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेश प्रजापत, डॉ. कैलाश प्रजापत, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, सहायक निदेशक लालाराम प्रजापत, लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम प्रभुराम प्रजापत, कोढार सरपंच थानाराम प्रजापत, डाक सरपंच राधादेवी, आदर्श सरपंच गुडिय़ादेवी, सिरोही सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष किशन प्रजापत, सिरोही छात्रावास अध्यक्ष रघुनाथ प्रजापत का आतिथ्य रहा। अतिथियों ने अधिक युवाओं को सरकारी नौकारियों में जाने व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे का आह्वान किया। आयोजन कमेटी की ओर से अतिथियों को साफा, माल्यार्पण व स्मïृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।समिति सचिव एडवोकेट नारायण प्रजापत ने बताया कि अतिथियों ने सिरोही, जालोर व पाली के 200 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में कक्षा आठवीं, नवीं व 11वीं तक के छात्र के 80 प्रतिशत व छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत से अधिक, कक्षा 10वीं व 12वीं में छात्र के लिए 70 व छात्राओं के लिए 65 प्रतिशत, कॉलेज शिक्षा डिग्री में छात्र-छात्राओं के लिए 70 प्रतिशत, कॉलेज शिक्षा डिम्लोमा में छात्र-छात्राओं के लिए 80 प्रतिशत, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियां, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड व खेलकूद में राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
भामाशाहों का सहयोग पर सम्मान
आयोजन कमेटी की ओर से समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। समारोह में निलेश प्रजापत, भंवरलाल प्रजापत, देवेन्द्र प्रजापत, जीवाराम प्रजापत का स्वागत किया गया। समारोह में टीवी कलाकार विजू, कांति, सजल, पलक, हीनक, दिव्या, निकिता, हीना, प्रेरणा, अंतरा, सपना व अन्य छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। समारोह को सफल बनाने के लिए संरक्षक थानाराम, कन्हैयालाल, सह सचिव जगदीश कुमार, कोषाध्यक्ष मोतीलाल, सह कोषाध्यक्ष जैसाराम, उपाध्यक्ष भंवरलाल, कांतिलाल, खेताराम, किशनलाल, सोहनलाल, नारायणलाल, रमेश, पुनाराम, कैलाश, वरिष्ठ सदस्य जगदीश, रमेश कुमार, मुकेश, मदनलाल आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल बिजोवा व नारायण प्रजापत ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो