
sirohi
सरूपगंज. रेलवे स्टेशन-इन्द्रा कॉलोनी फाटक संख्या-११२ के पास बुधवार को पटरी पार कर रहे लोगों को बचाने के लिए चालक को ट्रेन (बेंगलूरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस) के इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। जिससे ट्रेन का इंजन जाम हो गया। ऐसे में करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी रही।
जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से पटरी के पास जाली लगाने से इन्द्रा कॉलोनी स्थित टैक्सी स्टैंड पर जाने वाले लोगों को पटरी पार कर जाना पड़ता है।
ऐसे में कई बार हादसे की स्थिति बन जाती है। यहां बुधवार को भी कुछ ऐसी स्थिति से लोगों को रू-ब-रू होना पड़ा। हालांकि, गनीमत रही कि लोगों को पटरी पार करते देख बेंगलूरु-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के चालक नरेश मोहन ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिससे ट्रेन रुक गई एवं हादसा तो टल गया, लेकिन अचानक ब्रेक लगाने से इंजन जाम हो गया। जिस पर करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को सुचारू किया जा सका। इसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हो सकी।
टैक्सी स्टैंड जाने के लिए नियमों की अवहेलना
रेलवे पटरी के पार टैक्सी स्टैंड निर्धारित किया गया है। ऐसे में रोहिड़ा, वासा, वालोरिया, सनवाडा आर., भूला व वाटेरा जाने वाले ग्रामीणों को रेलवे पटरी पार कर बाजार आना व टैक्सी स्टैंड जाना पड़ता है। जिससे हर समय हादसे की आशंका रहती है।
कई बार उठा
यह मुद्दा
सरूपगंज व रोहिडा पुलिस थाने की सीएलजी बैठकों में यह मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है। जिसमें लोगों ने टैक्सी स्टैंड को दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने की मांग रखी थी। लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
यात्री हुए परेशान, फाटक पर वाहनों की कतार
ट्रेन के ट्रेक पर रुक जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं फाटक के दोनों ओर भी वाहनों की कतार लग गई। ऐसे में वाहन चालकों के साथ-साथ उसमें सवार लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
&रेलवे ओवरब्रिज के लिए २२ करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। ओवरब्रिज बनने के बाद समस्या का स्थाईरूप से समाधान हो जाएगा। हालांकि, ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ब्रिज निर्माण से पूर्व आवागमन के लिए रेलवे अधिकारियों व टैक्सी यूनियन से बात कर समस्या का समाधान करवाएंगे।
समाराम गरासिया, विधायक, पिण्डवाडा-आबू
Published on:
17 May 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
