16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में पानी बंद नहीं किया तो पीट-पीटकर किसान को मार डाला, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने हत्यारों को 72 घंटे में किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
 खेत में पानी बंद नहीं किया तो पीट-पीटकर किसान को मार डाला, तीन आरोपी गिरफ्तार

खेत में पानी बंद नहीं किया तो पीट-पीटकर किसान को मार डाला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिरोही, जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र के ग्राम भुजेला में दीपावली के दिन खेत में सिंचाईं बंद करने के मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने भंवरलाल मीणा की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 72 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक सिरोही ज्येष्ठा मैत्रेयी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पिंडवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक जेठू सिंह करनोत के निर्देशन एवं स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देकर तलाश की। जिसमें पुलिस टीम ने मात्र 72 घंटे में ही हत्या के आरोपी हीराराम पुत्र करनाराम गमेती भील निवासी छप्पर साडो की फली मांडवा उदयपुर, कानाराम उर्फ लाखाराम पुत्र मगन लाल कीर निवासी काला मगरा भुजेला व नरसाराम पुत्र सोमा राणा भील निवासी स्कूल के पीछे काला मगरा भुजेला को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उप अधीक्षक जेठू सिंह ने बताया कि तीनों को पकड़कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया, जिस पर गिरफ्तार किया गया।

पहले दी धमकी, फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या

भुजेला निवासी चौथाराम पुत्र वगताराम मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि भुजेला स्थित खेत पर उसका भाई भंवरलाल नहर के पानी से सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान दीपावली के दिन शाम पांच बजे पास के खेत वाले मगनलाल कीर व हिराराम भील आए और पानी बंद करने को कहा और जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद शाम को करीब 8 बजे भंवरलाल का बेटा किशन खेत पर टिफिन देने गया तो उस समय मगनलाल पुत्र मोती कीर, उसका बेटा लाखाराम व अन्य तथा उसके हाली हिराराम, नरसाराम भील व गोकुल भील हाथों में फावडा लिए भंवरलाल के साथ मारपीट कर रहे थे। किशन चिल्लाया तो उसे भी मारने दौड़े, इस पर वह भागकर गांव में आया और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों को आते देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो भंवरलाल खेत के किनारे मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।