15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का चार घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन, सहमति बनने पर माने किसान

रायपुर जीएसएस पर किसानों ने बिजली समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्य मार्ग पर लगाया जाम

2 min read
Google source verification
दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का चार घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन, सहमति बनने पर माने किसान

दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर किसानों का चार घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन, सहमति बनने पर माने किसान

रायपुर. रात के बजाय दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग को लेकर 33 केवी जीएसएस से जुड़े हडमतिया, अमरापुरा, जालमपुरा, वडवज व कोल्हापुरा के सैंकड़ों किसानों ने सोमवार सुबह 10 बजे रायपुर जीएसएस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने डिस्कॉम के विरोध में नारेबाजी कर थ्री फेज बिजली रात के बजाय दिन में देने की मांग की। किसानों विद्युत निगम द्वारा रात्रि में थ्री फेज बिजली देने पर विरोध जताते हुए करीब चार घंटे विरोध प्रदर्शन किया। किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा किसानों की समस्या सुनी। अधिकारियों की ओर से किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इससे पहले किसानों द्वारा प्रदर्शन करने के करीब दो घंटे बाद कनिष्ठ अभियंता धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को समझाया, लेकिन किसान मांग पर अड़े रहे। कनिष्ठ अभियंता ने उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जानकारी दी। जिस पर एईएन मौके पर पहुंचे।

किसानों ने सड़क जाम कर जताया विरोधकनिष्ठ अभियंता के साथ किसानों की वार्ता विफल रहने पर आक्रोशित किसानों ने जीएसएस के बाहर निबंज - बडगांव मुख्य सडक मार्ग पर दोनों तरफ ट्रैक्टर खडे कर सड़क मार्ग को जाम कर सडक़ पर ही धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

चार घंटे बाद मांगों पर बनी सहमति, किसानों ने धरना किया समाप्त

सुबह दस बजे से शुरु हुए धरना प्रदर्शन के करीब चार घंटे बाद किसानों की विद्युत निगम के सहायक अभियंता कुलदीप कुमार शर्मा के साथ वार्ता हुई। जिसमें रायपुर सरपंच छगल लाल कोली, किसान नेता सुजानसिंह वडवज व जिला परिषद प्रतिनिधि खंगारसिंह देवडा ने किसानों से समाइश कर सड़क मार्ग को सुचारु करवाया। वहीं किसानों ने सर्दी के इस मौसम में निगम द्वारा दी जा रही रात्रि में थ्री फेज बिजली को दिन में देने की लिखित में मांग की। जिस पर एईएन ने उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद दिन में बिजली देने पर सहमति जताई। तब जाकर किसानों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान उमेदसिंह देवडा, महेन्द्र सिंह देवडा, पेपसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चौधरी, बालाराम, नेपालसिंह, वालाराम, धनसिंह, जयसिंह, मफाराम, जबरसिंह, नारयणलाल, अशोक, मंजीराम, नवलसिंह, शंकर, रमेश सहित सैकडों किसानों ने भाग लिया।