सिरोही सदर थाना अधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि एक सिरोही की ओर से शक्कर की बोरी से भरा ट्रेलर व मंडार की ओर से आ रहे डामर के ड्रम से भरा ट्रेलर वाडेली कस्बे के पास पहुंचते ही दोनों की भिड़ंत हो गई। जिससे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। आग इतनी भीषण थी की कई किलोमीटर दूर तक धुंए के गुब्बार दिखाई दिए। सूचना मिलते पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं आग इतनी भीषण थी की घटना के पास भी जाना भी मुश्किल हो गया। तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुर्घटना की सूचना पर तहसीलदार सुनीता चारण, सिरोही सदर थाना अधिकारी बुद्धाराम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रकों की भिड़ंत के कारण एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई तथा एक व्यक्ति के घायल हो गया। मृतक के शव को सिरोही मोर्चरी में रखवाया गया। घटना के बाद करीब दो घंटे जाम लग गया। इससे दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।