scriptपटवारी की तत्परता से समय रहते आग पर पाया काबू, जानिए कैसे… | Fire in the visible land of Malgaon | Patrika News

पटवारी की तत्परता से समय रहते आग पर पाया काबू, जानिए कैसे…

locationसिरोहीPublished: Apr 06, 2020 08:54:44 pm

मालगांव की गोचर भूमि में आग से अंग्रेजी बबूल जले

sirohi

sirohi,sirohi

रेवदर. मालगांव में श्मशान घाट स्थित गोचर भूमि में सोमवार को अचानक आग लग गई जिससे अंग्रेजी बबूल व घास-फूस जल गए। आग लगते ही गुलाबगंज पटवारी रवेचीदान आशिया मौके पर पहुंचे और सभी को सूचित किया। तत्परता से आसपास के ग्रामीणों को एकत्र कर सिरोही अग्नि शमन केन्द्र को सूचना दी। इसके बाद में रेवदर के नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा, भू.अ. निरीक्षक जितेन्द्र रावल व सरपंच मौके पर पहुंचे। इससे पहले ग्रामीणों के सहयोग से पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में दमकल से आग पर काबू पाया। इस दौरान वार्डपंच भंवरसिंह देवड़ा, नटवरसिंह, परबाराम मेघवाल, प्रवीण सुथार, मानाराम, हैडकांस्टेबल सवाराम आदि मौजूद थे।

धारा 144 के उल्लंघन में एक गिरफ्तार
पोसालिया. मोरली गांव में सोमवार को गणका माता की फेरी तलवार से लगाते हुए एक जने को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मोरली निवासी शंभुसिंह पुत्र धनसिंह राजपूत ने बताया कि तखतसिंह पुत्र हिम्मत सिंह और विजयसिंह पुत्र मोडसिंह ने गांव में अमन शांति को लेकर फेरी लगाने का कार्यक्रम तय किया। इसमें मंछाराम नारियल, मोतीराम मटका तथा अन्य लोग धागा वगैरह लेकर चल रहे थे।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शंभुसिंह को तलवार जब्त कर गिरफ्तार किया तथा शेष अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिले में धारा 144 होने के कारण सभी धार्मिक कार्यक्रम एवं पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है, इसके बावजूद यह सभी फेरी लगा रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो