8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Gvt Teacher: पहले पदोन्नति की सौगात, अब पदस्थापन में दूरी बढ़ा रही दर्द; शिक्षक संगठनों में रोष

Rajasthan Education Department: शिक्षा विभाग में विभागीय पदोन्नति कई शिक्षकों के लिए परेशानी बन गई है। ताजा मामला वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति का है।

2 min read
Google source verification
District-Education-Officer-Office-Secondary-Sirohi

सिरोही। शिक्षा विभाग में विभागीय पदोन्नति कई शिक्षकों के लिए परेशानी बन गई है। ताजा मामला वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति का है। यहां विभाग ने पदोन्नति का तोहफा देते हुए शिक्षकों को पहले तो यथास्थान पर ज्वॉइनिंग दे दी। अब पदस्थापन प्रक्रिया में कई शिक्षकों को अन्यत्र जिलों में यानी करीब 200 से 400 किलोमीटर दूर के स्कूलों में भेज दिया। जबकि क्षेत्र की स्कूलों में पद रिक्त पड़े हैं।

दूरस्थ जिलों में लगाने से कई शिक्षकों के लिए पदोन्नति ही परेशानी बन गई है। ऐसे एक-दो नहीं, बल्कि सिरोही जिले में कई शिक्षक है। शिक्षकों का कहना है कि यहां रिक्त पद होने के बावजूद बाहर भेजना प्रताड़ित करना है। इसको लेकर शिक्षक संगठनों में भी रोष है। वे रि-काउंसलिंग की मांग करने लगे हैं।

यह है मामला

प्रदेश में गत दिसंबर माह में 10515 वरिष्ठ अध्यापकों को व्याख्याता पद पर पदोन्नत किया था। उस दौरान विभाग ने उन्हीं स्कूलों में यथावत कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए थे। इस पर अधिकांश शिक्षकों ने पदोन्नति स्वीकार कर कार्यग्रहण कर लिया। इसके बाद विभाग ने काउंसलिंग के बाद 12 अप्रेल को 9554 नव पदोन्नत व्याख्याताओं के पदस्थापन के आदेश जारी किए। अधिकांश स्कूलों के पद नहीं खोलने से करीब 3 से 4 हजार शिक्षकों को दूरदराज की स्कूलें आवंटित हो गई हैं, जिससे कई शिक्षकों के जिले ही बदल गए हैं। ऐसे में पदोन्नति उनके लिए परेशानी बन गई। जबकि जिस विद्यालय में 500 से 1000 छात्रों का नामांकन हैं, उस विद्यालय में काउंसलिंग के समय इन पदों को खोला ही नहीं।

यह आ रही समस्या

पहले पदोन्नति होने पर कई कर्मचारी इच्छित स्थान नहीं मिलने पर पदोन्नति को फोरगो कर देते थे, लेकिन इस बार विभाग ने पदोन्नति के साथ ही कार्मिकों को यथास्थान ही ज्वॉइनिंग देने के आदेश दे दिए। ऐसे में कार्मिकों ने पदोन्नति स्वीकार कर ज्वॉइन कर लिया। बाद में काउंसलिंग में दूरस्थ स्थान की स्कूलें आवंटित कर दी। अब उनके पास पदोन्नति परित्याग का ऑशन नहीं बचा। शिक्षकों का कहना है कि काउंसलिंग में विभाग ने कई विद्यालयों के रिक्त पद प्रदर्शित ही नहीं किए। जिससे कार्मिकों को इच्छित स्थान एवं उनके जिलों के बजाय अन्य जिलों में स्कूल मिले हैं।

जिले में पद रिक्त, फिर भी बाहर ज्वॉइनिंग

केस एक : राउमावि दादावाड़ी शिवगंज के व्याख्याता राजेन्द्र गहलोत को पदोन्नति के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंकाई बांसवाड़ा में ज्वॉइनिंग दी है। जो करीब 500 किमी दूर है। जबकि जिले की स्कूलों में पद रिक्त हैं।

केस दो : राउमावि फलवदी के व्याख्याता तरूण कुमार सगरवंशी को पदोन्नति पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तवाव जिला जालोर में ज्वॉइनिंग दी है। सगरवंशी को ह्रदय संबंधित समस्या होने के बावजूद भी सिरोही से बाहर ज्वॉइनिंग दी गई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां 122 करोड़ की लागत से बनेगा नया इंटेक पम्प हाउस, इन जिलों को मिलेगा भरपूर पानी

शिक्षक संगठनों में रोष, रि-कॉउंसलिंग की उठी मांग

प्रदेश में विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं की पदोन्नति होने पर शिक्षा विभाग ने पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं। जिसमें अधिकांश व्याख्याताओं को जिले से बाहर 500 से 600 किमी दूरस्थ पदस्थापन दिया गया है, जो न्यायोचित नहीं है। क्योंकि जिस जिले के व्यायाता हैं, उस जिले में रिक्त पद होते हुए भी इतना दूरस्थ स्थान एवं जिले से बाहर भेजना उनके लिए पदोन्नति की जगह प्रताडऩा है। ऐसे में पदस्थापन पर संशोधन के लिए रि-कॉउंसलिंग की जाए।
-धर्मेन्द्र गहलोत, मुख्य महामंत्री, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील

यह भी पढ़ें: माउंट आबू में जोरदार गर्जना के साथ हुई झमाझम बारिश, ओले भी गिरे


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग