11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहली बार मनेगा सिरोही का स्थापना दिवस, दादा-पोता दौड़ होगी महोत्सव का आकर्षण

- कलक्टर ने ली प्रेसवार्ता, बोले महोत्सव के तहत 30 अप्रेल से तीन दिन चलेंगे कार्यक्रम - मिस्टर सिरोही व मिस सिरोही का दिया जाएगा खिताब - मटका दौड, म्यूजिकल चेयर समेत कई आयोजन होंगे-कवि सम्मेलन में शैलेष लोढ़ा करेंगे शिरकत

2 min read
Google source verification
सिरोही. सिरोही शहर व राजमहल का विहंगम दृश्य । (फाईल फोटो)

सिरोही. सिरोही शहर व राजमहल का विहंगम दृश्य । (फाईल फोटो)

सिरोही. जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने कहा कि प्रशासन की ओर से पहली बार सिरोही का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें न सिर्फ दादा-पोता साथ दाड़ेंगे बल्कि बुलेट रन का आयोजन भी होगा। वे शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, रन फॉर सिरोही सहित कई कार्यक्रम शामिल होंगे। स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन में कवि शैलेष लोढा शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कार्यक्रम को लेकर भामाशाहोें से भी सम्पर्क किया जा रहा है। जन सम्पर्क करके कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा आमजन को सिरोही महोत्सव से जोडना प्राथमिकता में शाामिल है।

ये होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम

सिरोही स्थापना दिवस का आगाज 30 अप्रेल की शाम 7.30 बजे को शहर के हिन्दू शमशान के निकट स्थित रतन बावडी पर दीपदान तथा नुक्कड नाटक से किया जाएगा। 1 मई की सुबह 7.30 बजे शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसका शुभारंभ अहिंसा सर्किल से किया जाएगा । जिसमें वालर नृत्य, गेर नृत्य, ऊंट, घोडे, बेलगाडी, सिद्वि धमाल गु्रप द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सुबह 10 बजे अरविंद पवेलियन पर मेहंदी प्रतियोगिता , उसके बाद तलवार प्रदर्शनी, स्ट्रीट फोटो, सुबह 10.30 बजे वार्ड वार महिलाओं के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता, वार्ड वार महिलाओं के मध्य म्यूजिकल चेयर रेस, दोपहर 12 बजे से पेंटिंग स्केच प्रतियोगिता, 12.30 बजे वार्ड वार महिलाओं के लिए मटका दौड, शाम 7 बजे से 8 बजे तक नवीन भवन विद्यालय में फैन्सी ड्रेस व अनाथ बच्चों का रेम्प वॉक, 8 बजे से 10 बजे तक राजस्थानी नृत्य/बॉलीवुड धमाल कार्यक्रम, का आयोजन किया जाएगा। 2 मई सिरोही स्थापना दिवस पर सुबह 7 बजे सर्किट हाउस से अरविंद पवेलियन तक रन फॉर सिरोही पुरुषों के लिए तथा 7.30 से रन फॉर सिरोही महिलाओं के लिए, 9 बजे बुलेट रन अरविंद पवेलियन से, 10 बजे फटाफट साफा प्रतियोगिता, तलवार प्रदर्शनी व स्ट्रीट फोटो, 10.30 बजे रस्साकस्सी पुरुष वर्ग के लिए, 11 बजे दादा-पोता दौड, 11.30 बजे म्यूजिकल चेयर पुरूष वर्ग के लिए, शाम 7.30 से 8.30 बजे तक मिस्टर एण्ड मिस सिरोही (18 वर्ष से कम) अंत में 8.30 बजे से 11.30 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

आखातीज की बीज को स्थापना दिवस

जानकारी के अनुसार सिरोही रियासत की स्थापना के जनक राव सहस्त्रबल ने सिरणवा पहाड़ की पश्चिम ढाल पर वैशाख सुदी दूज 1425 ईस्वी वर्ष में सिरोही नगर बसाया था। उन्होंने आबू के प्राचीन दुर्ग अचलगढ़ एवं बसंतगढ़ की संरक्षण शैली पर सिरोही दुर्ग का निमार्ण शुरू करवाया। उनके बेटे राव लाखा ने इस दुर्ग को पूरा किया एवं इसके साथ नगर भी बसाया गया। नगर के चारों ओर परकोटा बनवाया गया।