15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूट की नीयत से तलवार से की साधु की हत्या

गुजरात की सीमा से सटे आबूरोड तहसील के आवल गांव के पास पहाड़ी पर स्थित वरमाणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार अलसुबह चार अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला कर एक साधु की हत्या कर दी। बाद में हमलावर साधु के कमरे में रखी झोली लेकर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification
लूट की नीयत से तलवार से की साधु की हत्या

लूट की नीयत से तलवार से की साधु की हत्या

गुजरात की सीमा से सटे आबूरोड तहसील के आवल गांव के पास पहाड़ी पर स्थित वरमाणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार अलसुबह चार अज्ञात लोगों ने तलवार से हमला कर एक साधु की हत्या कर दी। बाद में हमलावर साधु के कमरे में रखी झोली लेकर फरार हो गए। झोली में नगद रुपए रखे हुए थे। करीब नौ बजे पुजारी मंदिर गया तब साधु मंगलगिरी उर्फ शुभगिरी (38) को खून से लथपथ घायलावस्था में पड़ा देखा। सिर पर तलवार के घाव लगे हुए होने से खून बह रहा था। गांव वालों को सूचना देते ही ग्रामीण दस-ग्यारह बजे घायलावस्था में पड़े साधु को लेकर यहां ट्रोमा सेन्टर लाने के लिए रवाना हुए। अस्पताल लाते समय साधु ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर गिरवर पुलिस चौकी प्रभारी कैलाशचन्द्र ने साधु का शव मोर्चरी पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया।
थानाधिकारी सुमेरसिंह के अनुसार साधु मंगलगिरी उर्फ शुभगिरी पिछले एक दशक से इसी मंदिर में रह रहा था। सुबह करीब नौ-साढ़े नौ बजे पुजारी प्रभुराम रेबारी मंदिर पहुंचा तो धुनी के पास लहूलुहान हालत में साधु को घायलावस्था में पड़ा देखा। साधु को सम्भाला और पूछा तो साधु ने बताया कि वह सुबह करीब छह बजे मंदिर परिसर में बैठकर चिलम पी रहा था। उस दौरान चार अज्ञात लोग उसके पास आए और पानी पिलाने के लिए कहा तो उसने (साधु ने) जवाब दिया कि खुद कुंड पर जाकर पानी पी ले। इस बीच चार में से एक ने लूट की नीयत से उस पर तलवार से वार कर दिए। फिर उसके कमरे में गए और कमरे में से उसकी झोली ले गए। झोली में नगद रुपए रखे हुए थे। पुजारी ने घटना की सूचना गांव वालों को दी तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल साधु को उपचार के लिए ट्रोमा सेन्टर लाने के लिए रवाना हुए। बीच रास्ते में गंभीर घायल साधु ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर गिरवर चौकी कैलाशचन्द्र चौधरी ने मृतक को मोर्चरी पहुंचाया और पोस्टमार्टम करवाकर शव ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें

image