15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीकी खराबी से लॉक हुआ गांधीनगर रेलवे फाटक, वाहन चालक हुए परेशान

आबूरोड. शहर की आबादी वाले गांधीनगर क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक बुधवार रात्रि अचानक एक तरफ से लॉक हो गया। जिससे रेलवे ट्रेक पर ही वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification
तकनीकी खराबी से लॉक हुआ गांधीनगर रेलवे फाटक, वाहन चालक हुए परेशान

sirohi

आबूरोड. शहर की आबादी वाले गांधीनगर क्षेत्र स्थित रेलवे फाटक बुधवार रात्रि अचानक एक तरफ से लॉक हो गया। जिससे रेलवे ट्रेक पर ही वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इलेक्ट्रिक पद्धति से संचालित होने के कारण मालगाड़ी के निकलने तक ट्रेक के आसपास वाहनों की कतार लगी रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहनचालक या राहगीर ट्र्रेन की चपेट में नहीं आया। इसके बाद गुरुवार सुबह पुन: तकनीकी खामी की वजह से पुन: एक तरफ का गेट लॉक हो गया। एक ही दिन में दो बार गेट के लॉक होने के कारण वाहनचालकों को काफी देर इंतजार करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर रेलवे फाटक का संचालन इलेक्ट्रिक पद्धति से होने के कारण बुधवार रात्रि अचानक आबूरोड की तरफ गेट लॉक हो गया। ऐसे में गांधीनगर से आने वाले वाहनों की कतार ट्रेक पर लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर कार्मिक मौके पर पहुंचे व ट्रेक से वाहनों को हटवाकर गाड़ी को निकाला गया। वहीं गुुरुवार सुबह पुन: यहीं समस्या का वाहनचालकों को सामना करना पड़ा। जिसके बाद कुछ लोगों ने गेटमैन रूम स्थित शिकायत पुस्तिका में शिकायर्त दर्ज करवाई।
लम्बे समय से लम्बित ओवरब्रिज का कार्य
फाटक के काफी देर बंद रहने के कारण मार्ग से गुजरने वाले गांधीनगर के बाशिंदों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लम्बे समय से गांधीनगर ओवरब्रिज का कार्य मंद गति से चल रहा है। ऐसे में शहर की आधे से अधिक आबादी वाले क्षेत्र को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।