20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO हनुमानजी और देवमुनि के जयकारों से गूंजा खंदरा, केसरिया ध्वजाओं से सजी शोभायात्रा

- भक्ति महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
sirohi

sirohi

पोसालिया. समीपवर्ती हनुमानजी मंदिर देवमुनि आश्रम खंदरा में सोमवार को महा आरती के साथ संत-महात्माओं की पावन निश्रा में सत्रहवां भव्य भक्ति महोत्सव आयोजित हुआ।
पुजारी पंडित रमेश कुमार रावल ने बताया कि व्यवस्थापक मोहब्बतसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में हनुमानजी व देवमुनि की आदमकद मूर्तियों की चित्ताकर्षक आंगी रचना की गई। मंदिर परिसर को मालाओं व विद्युत रोशनी से सजाया गया। वेदपाठी ब्राह्मणों ने यज्ञ-अनुष्ठान किए जिसमें आयोजक रमेशसिंह पुत्र देवशंकर व्यास परिवार ने पूर्णाहुति देकर धर्मलाभ प्राप्त किया। महाआरती के साथ बजरंग बली व देवमुनि के जयकारों से पाण्डाल गूंज उठा। आयोजक परिवार ने संत-महात्माओं और अतिथियों का ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया। सिरोही, जालोर, पाली सहित दूरस्थ क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमानजी व देवमुनि की पादुका के दर्शन के साथ पूजन किया। हाईवे के समीप मंदिर के मुख्य मार्ग पर सोनी परिवार की ओर से निर्मित मुख्य सिंहद्वार का उद्घाटन किया गया।
संत हनुमानदासजी के सान्निध्य में गाजे-बाजे के साथ केसरिया ध्वजाओं से सजी शोभायात्रा में गुरुदेव की पालकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा मंदिर से सांवलाजी मंदिर होते हुए रामदेवजी आश्रम में महन्त पोमजी की निश्रा में पूजा कर पुन: मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्टाफ की ओर से भामाशाह रमेशसिंह व्यास का अभिनन्दन किया गया। शिवगंज थानाधिकारी राजेन्द्रकुमार के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन किया गया। लोगों ने जगह-जगह पुष्पवृष्टि कर संतों का बहुमान किया। अखिल भारतीय वारकरी संप्रदाय व वाजन्त्री संप्रदाय के भक्तों की नृत्यरत भजन प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।
दोपहर बारह बजे शुरू हुआ भोजन प्रसादी का कार्यक्रम देर शाम तक चला। सायं गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ, अखिल भारतीय वारकरी सम्प्रदाय के अध्यक्ष के निर्देशन में कीर्तन कार्यक्रम, आतिशबाजी के साथ भजन संध्या का आगाज हुआ। इसमें श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी, आशा वैष्णव एण्ड पार्टी, छोटूसिंह रावणा एण्ड पार्टी एवं बाल कलाकार सुरेश लोहार ने भजनों की धूम मचाई। संचालन ओम प्रकाश आचार्य व भंवर परिहार ने किया।
महोत्सव में आयोजक आदित्यसिंह, रघुवीरसिंह, कैलाशभाई, नारायणभाई, नटवरभाई, सोहनभाई, पुखराज, भबुतसिंह देवड़ा, वैष्णव परिवारजन, जोधपुर, बोया, बारवा, मांडल, सिरोही, जालोर व पाली सहित देश के दूरस्थ क्षेत्रों से भाविकों ने शिरकत की। भव्य मेले के रूप में आयोजित समारोह में झूले व हाट बाजार लगे।