20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही

बालिकाओं को कशिदाकारी करना सीखाया

सिरोही. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में 16 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2030 तक समाजोपयोगी एवं समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

Google source verification

शिविर प्रभारी कल्पना चौहान के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं का तीन दिवसीय तथा 9 व 10 की बालिकाओं का पांच दिवसीय शिविर आयोजित हो रहा है । जिसमें प्रतिदिन बालिकाओं को समाज के लिए उपयोगी कार्य एवं समाज सेवा की सीख दी जा रही है। बालिकाओं को प्रधानाचार्य दिलीपसिंह सिंदल तथा व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने शिविर की उपयोगिता समझाते हुये समाज के लिए उपयोगी कार्य तथा समाज सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला । हमें प्राचीन कलाओं को संरक्षित करने हेतु संवर्द्धन देना है । शिविर के तीसरे दिन बालिकाओं को कशीदाकारी का कार्य सिखाया गया । कशीदा विशेषज्ञ को शिविर में बुलाकर बालिकाओं के समक्ष वार्ता कराई । कशीदा निकालकर बालिकाओं को दक्ष किया गया । कार्यक्रम में रीना कोटेचा , कुसुम परमार , वर्षा त्रिवेदी , दिनेश सुथार , देवीलाल , सुमन कुमारी, महेंद्र कुमार प्रजापत, भगवत सिंह देवड़ा , लता किरण बंसल, प्रतिभा आर्य ,जया दवे, श्रद्धा सिंदल , तृप्ति डाबी, भारती सुथार , रमेश कुमार मेघवाल , सहायक प्रशासनिक अधिकारी नवीन खत्री , कनिष्क सहायक शैफालीसिंह , कीर्ति सोलंकी , कामिनी रावल सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़