
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पर्यटन स्थल माउंट आबू में पिछले कुछ दिनों से कभी तेज तो कभी धीमी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। नक्की झील में दो फीट पानी की आवक हुई है। झरने बहने से वादियां खिल उठी है। बुधवार को 24 घण्टे में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई।
पर्यटकों को बोटिंग का लुत्फ उठाने को मिल रहा
15 फीट की भराव क्षमता वाली नक्की झील में 2 फीट पानी आया है। पहले झील में 5 फीट पानी था। जबकि पिछले 3 दिन से हो रही तेज बारिश के बाद 2 फीट की बढ़ोतरी के साथ अब 7 फीट तक नक्की का गेज पहुंच चुका है। वहीं पर्यटकों को भी बोटिंग का लुत्फ उठाने को मिल रहा है। हालांकि, झील में पानी की कमी होने से चट्टाने बाहर निकल आती है। जिससे बोटिंग करने में भी परेशानी होती है।
झरने में नहा रहे पर्यटक
माउंट आबू में हो रही बारिश के बाद 2 दिन से माउंट आबू के नाले व झरने भी वेग के साथ बहने लगे हैं। ऐसे में बुधवार को 20 नंबर पिलर पर चल रहे झरने पर पर्यटकों की लापरवाही भी देखने को मिली। जहां बहते झरने में कई पर्यटक नहाने के लिए भी पहुंचे। जानकर कहते हैं कि ऐसे में किसी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि इसी झरने में 2012 में 2 पर्यटक भी बहे थे।
Updated on:
14 Jul 2022 08:30 am
Published on:
14 Jul 2022 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
