सिरोही. जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जामोतरा की भामाशाहों के सहयोग से किए गए विकास कार्यों से तस्वीर बदल गई है। संस्था प्रधान की प्रेरणा से भामाशाहों की ओर से विद्यालय में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे है। अच्छी बात यह कि स्कूल में छात्राओं का नामांकन अधिक है। स्कूल में कुल नामांकन 130 है। इसमें 77 छात्राएं व 53 छात्र है।
संस्था प्रधान भगवान सिंह देवड़ा ने 2018 में कार्यग्रहण किया था। तब इस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव था, लेकिन संस्था प्रधान ने गांव के भामाशाहों को प्रेरित कर विभिन्न विकास कार्य शुरू किए, जो प्रगतिरत है। उन्होंने 4 से 5 वर्ष में एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष अनोपसिंह, एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह, वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष लीलाराम, एसएमसी उपाध्यक्ष देवाराम, मोहनलाल पुरोहित, पूर्व छात्र, वार्ड पंच, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय की तस्वीर ही बदल दी। स्कूल के चारों तरफ हरियाली, सौर ऊर्जा युक्त आरओ वाटर प्लांट, टीन शेड, आदि सुविधा करवाई गई।
विकास से बदली स्कूल की तस्वीरभामाशाह के सहयोग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रार्थना स्थल स्टेज, टीन शेड का निर्माण, विद्यालय के मैन गेट का निर्माण, कम्प्यूटर, दो प्रिटंर, इन्वर्टर, पंखे, इलेक्ट्रोनिक घंटी, पीटी ड्रम सेट, म्यूजिक सिस्टिम, पानी की मोटर, पानी की टंकी, सरस्वती मंदिर मय स्टील जाली निर्माण, एलईडी बल्ब, एलईडी टीवी, स्मार्ट क्लास, सभी शौचालय में नल फिंटिंग, किचन गार्डन निर्माणाधीन, किचन शेड समेत अन्य विकास कार्य करवाए गए।
वहीं ग्राम पंचायत के सहयोग से बास्केटबॉल मैदान, दर्शक दीर्घा निर्माण, भूमिगत टैंक निर्माण, रैम्प व रैलिंग का निर्माण, विद्यालय भवन के छत की टुकड़ी निर्माण कार्य, टीन शेड निर्माण, सौर ऊर्जा युक्त आरओ वाटर प्लांट, बालिका शौचालय निर्माण समेत अन्य कार्य करवाए गए। विकास कार्य में पूर्व सरपंच भगवत कंवर, वर्तमान सरपंच तीजा देवी का भी अच्छा योगदान रहा है।
विद्यालय का शांत वातावरण, शिक्षकों की ओर से शिक्षण में नवाचार, स्माइल ऑनलाइन शिक्षण, स्मार्ट कक्षा-कक्ष, पुस्तकालय, विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम, स्काउट गार्डन गतिविधि समेत अन्य कार्य करवाए जा रहे है।
खेलों में भी बढ़ रहे आगेविद्यालय के शारीरिक शिक्षक राकेश माली के सराहनीय योगदान से प्रत्येक वर्ष बच्चे जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। सत्र 2021-22 में 4 बालिकाएं एवं एक बालक ने राज्य स्तरीय जुड़ो, कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। सत्र 2022-23 में बैडमिंटन, नेटबॉल, एथलेटिक्स, तीनों समूह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
विद्यालय के संस्था प्रधान भगवान सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक सम्मान एवं 2021-22 एवं बालिका शिक्षक सम्मान ब्लॉक एवं जिला स्तर पर 2023 में सम्मानित किया जा चुका है।
इनका कहना है–
2018 में जब मैंने कार्यभार ग्रहण किया था, तब विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, लेकिन गांव के भामाशाहों व विद्यालय के स्टॉफ के सहयोग से विद्यालय मेंं विकास कार्य करवाए जा रहे है। वहीं आगामी दिनों में सीसीटीवी कैमरे भी लग जाएंगे। इसके बाद में स्कूल में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रहेगी।
– भगवान सिंह देवड़ा, संस्था प्रधान, राउप्रावि जामोतरा